Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 51:48 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 बेबीलोन के पतन के कारण आकाश और पृथ्‍वी, और उनके सब प्राणी आनन्‍द से जयजयकार करेंगे। प्रभु कहता है, ओ बेबीलोन, उत्तर दिशा से तुझ पर लुटेरे आक्रमण करेंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

48 तब पृथ्वी और आकाश और उसके भीतर की सभी चीज़ें बाबुल पर प्रसन्न होकर गाने लगेंगे, वे जय जयकार करेंगे, क्योंकि सेना उत्तर से आएगी और बाबुल के विरुद्ध लड़ेगी।” यह सब यहोवा ने कहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 तब स्वर्ग और पृथ्वी के सारे निवासी बाबुल पर जयजयकार करेंगे; क्योंकि उत्तर दिशा से नाश करने वाले उस पर चढ़ाई करेंगे, यहोवा की यही वाणी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 तब स्वर्ग और पृथ्वी के सारे निवासी बेबीलोन पर जयजयकार करेंगे; क्योंकि उत्तर दिशा से नाश करनेवाले उस पर चढ़ाई करेंगे, यहोवा की यही वाणी है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

48 तब स्वर्ग और पृथ्वी तथा इनके सारे निवासी बाबेल की इस स्थिति पर हर्षनाद करेंगे, क्योंकि उसके विनाशक उत्तर दिशा से आएंगे,” यह याहवेह की वाणी है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

48 तब स्वर्ग और पृथ्वी के सारे निवासी बाबेल पर जयजयकार करेंगे; क्योंकि उत्तर दिशा से नाश करनेवाले उस पर चढ़ाई करेंगे, यहोवा की यही वाणी है। (प्रका. 18:20)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 51:48
15 क्रॉस रेफरेंस  

जब धार्मिक मनुष्‍य का कल्‍याण होता है, तब सम्‍पूर्ण नगर जय जयकार करता है किन्‍तु दुर्जन के विनाश पर सब नगरवासी हर्ष मनाते हैं।


ओ आकाश, गीत गा, क्‍योंकि प्रभु ने कार्य सम्‍पन्न किया है। ओ पृथ्‍वी के अधोलोक, जयजयकार कर। ओ पर्वतो, जंगलो, और वन-वृक्षों, उच्‍चस्‍वर में गाओ। प्रभु ने याकूब को मुक्‍त किया है, इस्राएल में प्रभु की महिमा की जाएगी।


बेबीलोन देश से बाहर निकलो, कसदी कौम के बीच में रहनेवालो, भागो! जय-जयकार करते हुए यह शुभ सन्‍देश घोषित करो। पृथ्‍वी के सीमान्‍तों तक सन्‍देशवाहकों को भेजो, और यह कहो, “प्रभु ने अपने सेवक याकूब को छुड़ा लिया है।”


ओ आकाश, आनन्‍द से गा; ओ पृथ्‍वी, हर्ष से मगन हो। ओ पर्वतो, जयजयकार से गूंज उठो। क्‍योंकि प्रभु ने अपने निज लोगों को शान्‍ति प्रदान की है; उसने दु:खी जनों पर दया की है।


‘उत्तर दिशा से एक राष्‍ट्र ने उस पर आक्रमण किया है। वह बेबीलोन देश को उजाड़ देगा, और वह निर्जन हो जाएगा। मनुष्‍य और पशु, सब प्राणी वहां से भाग जाएंगे।’


‘देखो, उत्तर दिशा से एक राष्‍ट्र आ रहा है; वह शक्‍तिशाली राष्‍ट्र है; पृथ्‍वी के शीमान्‍तों से अनेक राजा युद्ध के लिए आ रहे हैं।


क्‍योंकि, देखो, मैं उत्तर के देश से राष्‍ट्रों के एक दल को उभाड़ कर ला रहा हूं। वे बेबीलोन पर आक्रमण करेंगे। वे उसके विरुद्ध युद्ध के लिए पंिक्‍तबद्ध होंगे। वे उत्तर दिशा से बेबीलोन पर अधिकार कर लेंगे। उनके बाण मानो कुशल योद्धा हैं, जो युद्ध से कभी खाली हाथ नहीं लौटता।


क्‍योंकि विध्‍वंसक ने बेबीलोन पर आक्रमण किया है; बेबीलोन के योद्धा बन्‍दी बना लिये गए; शत्रु सैनिकों ने उनके धनुष तोड़ दिए। प्रभु निस्‍सन्‍देह प्रत्‍येक मनुष्‍य को उसके कर्म का प्रतिफल देता है, वह बदला लेने वाला परमेश्‍वर है।


इसलिए मैं, स्‍वामी-प्रभु यह कहता हूँ: मैं तुझको उजाड़ दूंगा, और सारी दुनिया आनन्‍द मनाएगी।


अब स्‍वर्गवासियो! सन्‍तो! प्रेरितो और नबियो! आनन्‍द मनाओ, क्‍योंकि परमेश्‍वर ने उसके विरुद्ध तुम्‍हें न्‍याय दिलाया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों