Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 43:12 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

12 ‘मेरा सेवक नबूकदनेस्‍सर मिस्र देश के देवताओं के मन्‍दिरों में आग लगा देगा। वह उनको भस्‍म कर देगा, और उनकी मूर्तियों को लूट कर ले जाएगा। जैसे चरवाहा चीलर-भरे गंदे कपड़ों को साफ करता है, वैसे ही मेरा सेवक नबूकदनेस्‍सर मिस्र देश को साफ कर देगा, और वहां से सकुशल लौट जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

12 नबूकदनेस्सर मिस्र के असत्य देवताओं के मन्दिरों में आग लगा देगा। वह उन मन्दिरों को जला देगा और उन देवमूर्तियों को अलग करेगा। गडेरिया अपने कपड़ों को स्वच्छ रखने के लिये उसमें से जूँ और अन्य खटमलों को दूर फेंकता है। ठीक इसी प्रकार नबूकदनेस्सर मिस्र को स्वच्छ करने के लिये कुछ को दूर करेगा। तब वह सुरक्षापूर्वक मिस्र को छोड़ेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

12 मैं मिस्र के देवालयों में आग लगाऊंगा; और वह उन्हें फुंकवा देगा और बंधुआई में ले जाएगा; और जैसा कोई चरवाहा अपना वस्त्र ओढ़ता है, वैसा ही वह मिस्र देश को समेट लेगा; और तब बेखटके चला जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

12 मैं मिस्र के देवालयों में आग लगाऊँगा; और वह उन्हें फुँकवा देगा और बँधुआई में ले जाएगा; और जैसा कोई चरवाहा अपना वस्त्र ओढ़ता है, वैसा ही वह मिस्र देश को समेट लेगा; और तब बेखटके चला जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

12 मैं मिस्र के देवताओं के मंदिरों में आग लगा दूंगा और वह उन्हें भस्म कर डालेगा तथा मिस्रियों को बंदी बना लेगा. वह मिस्र को ध्वस्त कर देगा जिस प्रकार चरवाहा स्वयं अपने बाह्य वस्त्र को अपनी देह पर लपेट लेता है. उसी प्रकार वह मिस्र को स्वयं पर लपेट लेगा और वहां से सुरक्षित विदा हो जाएगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

12 मैं मिस्र के देवालयों में आग लगाऊँगा; और वह उन्हें फुँकवा देगा और बँधुआई में ले जाएगा; और जैसा कोई चरवाहा अपना वस्त्र ओढ़ता है, वैसा ही वह मिस्र देश को समेट लेगा; और तब बेखटके चला जाएगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 43:12
36 क्रॉस रेफरेंस  

पलिश्‍ती सैनिक अपने देवताओं की मूर्तियाँ वहीं छोड़ कर भाग गए। अत: दाऊद और उसके सैनिक उनको उठाकर ले आए।


यह पोशाक और घोड़ा महाराज के सर्वश्रेष्‍ठ उच्‍चाधिकारी को दिया जाए, ताकि वह उस मनुष्‍य को राजसी पोशाक पहिनाए और घोड़े पर बैठाए, जिससे महाराज प्रसन्न हैं और जिसको सम्‍मानित करना चाहते हैं। तब वह उसको नगर-चौक में घुमाए, और उसके आगे-आगे यह घोषित करे : “जिस व्यक्‍ति से महाराज प्रसन्न होते हैं, और जिसको सम्‍मान देना चाहते हैं, उसके साथ ऐसा व्‍यवहार किया जाता है।” ’


‘अय्‍यूब, अब अपने को महिमा और प्रताप से संवार; तू ऐश्‍वर्य और तेज के वस्‍त्र धारण कर!


तू प्रकाश को वस्‍त्र के सदृश पहिनता है। तूने आकाश को तम्‍बू के समान ताना है


मैं इसके पुरोहितों को उद्धार से विभूषित करूंगा, इसके भक्‍त ऊंचे स्‍वर से जय-जयकार करेंगे।


मैं दाऊद के शत्रुओं को लज्‍जित करूंगा; पर दाऊद का मुकुट उस पर सदा सुशोभित होगा।’


मैं इस रात मिस्र देश में विचरण करूँगा, और समस्‍त देश के मनुष्‍यों और पशुओं के पहिलौठों को मारूँगा। मैं मिस्र देश के सब देवताओं को दण्‍ड दूंगा। मैं प्रभु हूं।


मिस्र देश के विरुद्ध नबूवत: प्रभु एक तीव्रगामी मेघ पर सवार हो मिस्र देश आ रहा है। उसके सम्‍मुख मिस्र देश के देवताओं की मूर्तियाँ थर्रा उठेंगी। मिस्र के निवासियों का हृदय डूब जाएगा।


देख, सवार आ रहे हैं। दो-दो की पंिक्‍त में घुड़सवार आ रहे हैं।” उसने उत्तर में यह कहा, “पतन हो गया! बेबीलोन देश का पतन हो गया! उसके शत्रु ने उसके इष्‍ट देवता की सब मूर्तियाँ भूमि पर ध्‍वस्‍त कर दीं।”


बेल देवता झुक गया, नबो देव नत हो गया। उनकी मूर्तियां जानवरों और ढोरों पर लाद दी गईं। जिन वस्‍तुओं को तुम ढोते थे, वे थके हुए पशुओं पर लदी हैं; अब वे बोझ बन गईं।


बेल और नबो नत हो गए, उनका सिर झुक गया। वे बोझ ढोनेवालों को नहीं बचा सके, और स्‍वयं बन्‍दी बनकर जा रहे हैं।


अपनी आंखें चारों ओर उठा, और देख; तेरे पुत्र और पुत्रियां एकत्र हो गए, वे तेरे पास आ रहे हैं। मैं-प्रभु स्‍वयं अपनी शपथ लेता हूं : तू उन सब को आभूषण की तरह पहिन लेगी। जैसे दुल्‍हन गहना धारण करती है, वैसे तू उन्‍हें धारण करेगी!


ओ सियोन, जाग, जाग! अपना बल धारण कर! ओ पवित्र नगर यरूशलेम, अपने सुन्‍दर वस्‍त्र पहिन! अब खतना-रहित और अशुद्ध विधर्मी तुझ में प्रवेश नहीं करेंगे।


उसने धार्मिकता का कवच धारण किया, और उद्धार का मुकुट अपने सिर पर रखा। उसने प्रतिशोध के वस्‍त्र पहिने, और क्रोधाग्‍नि की चादर ओढ़ ली।


मैं प्रभु में अति आनन्‍दित हूं, मेरा प्राण परमेश्‍वर में उल्‍लसित है। जैसे दूल्‍हा पुष्‍पहार से स्‍वयं को सजाता है, जैसे दुल्‍हिन आभूषणों से अपना श्रृंगार करती है, वैसे ही प्रभु ने उद्धार के वस्‍त्र मुझे पहिनाए, और धार्मिकता की चादर मुझे ओढ़ाई।


विदेशी सेवक तुम्‍हारी सेवा करेंगे; वे तुम्‍हारी भेड़-बकरियाँ चराएंगे; तुम्‍हारे मध्‍य प्रवास करनेवाले परदेशी तुम्‍हारे अंगूर-उद्यान में मजदूरी करेंगे।


‘तू उन से यह कहना: ‘ये देवता, जिन्‍होंने आकाश और पृथ्‍वी को नहीं बनाया, आकाश और पृथ्‍वी से मिट जाएंगे।” ’


वे निस्‍सार हैं, वे मनुष्‍यों को भ्रम के जाल में फंसाती हैं। दण्‍ड के समय वे भी नष्‍ट होंगी।


प्‍याले से पीनेवाले ये हैं : मिस्र देश का राजा फरओ, और उसके कर्मचारी, सामन्‍त और उसकी समस्‍त प्रजा,


वह मिस्र देश के सूर्यगृह के खंम्‍भों को टुकड़े-टुकड़े कर देगा, और वहां के देवताओं के मन्‍दिरों में आग लगा देगा।’


स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु, इस्राएल के परमेश्‍वर ने कहा, ‘नो नगर के देवता आमोन, राजा फरओ, मिस्र की जनता तथा उसके देवताओं एवं राजाओं को और फरओ पर भरोसा रखने वाले सब लोगों को मैं दण्‍ड देने वाला हूं।


‘क्‍योंकि तूने अपने गढ़ों और खजानों पर भरोसा किया था, इसलिए तू भी बन्‍दी बनाया जाएगा। तेरा राष्‍ट्रीय देवता कमोश भी जंजीरों से जकड़ा जाएगा, और निष्‍कासित होगा, और उसके साथ उसके पुरोहित और उच्‍चाधिकारी भी बन्‍दी बनकर दासत्‍व में जाएंगे।


मैं दमिश्‍क की शहरपनाह में आग लगाऊंगा, और यह आग राजा बेन-हदद के महलों को भस्‍म कर देगी।’


‘सब देशों में यह घोषणा करो, राष्‍ट्रों में यह सन्‍देश सुनाओ, ध्‍वजा फहराओ, और घोषणा करो और समाचार को मत छिपाओ, किन्‍तु यह कहो : “बेबीलोन पराजित हो गया, उसका राष्‍ट्रीय देवता बेल इस पराजय से अपमानित हुआ, मरोदक देवता व्‍याकुल हो गया। उसकी मूर्तियों का मुंह काला हो गया; उसकी प्रतिमाओं का गौरव धूल में मिल गया।”


प्रभु कहता है, मैं बेबीलोन के राष्‍ट्रीय देवता बेल को दण्‍ड दूंगा : और उसने जो निगल लिया है, वह उसके मुंह से उगलवा लूंगा। अब विश्‍व के राष्‍ट्र उसकी ओर खिंचे हुए नहीं आएंगे; देखो, बेबीलोन की शहरपनाह ढह गई।


कोई आदमी उस पर पैर भी नहीं रखेगा, और न वहां से गुजरेगा। वहां किसी पशु का पांव भी न पड़ेगा। वह चालीस वर्ष तक उजाड़ पड़ा रहेगा।


इसलिए मैं स्‍वामी-प्रभु यों कहता हूं : देख, मैं मिस्र देश को बेबीलोन के राजा नबूकदनेस्‍सर के हाथ में सौंप दूंगा। वह उसको लूट लेगा, उसकी धन-सम्‍पत्ति अपने कब्‍जे में कर लेगा। वह उसका धन अपने देश में ले जाएगा। यह उसकी सेना की मजदूरी होगी।


स्‍वामी प्रभु यों कहता है : ‘मैं समस्‍त मूर्तियों को, मेम्‍फिस नगर की सब मूर्तियों को नष्‍ट कर दूंगा। समस्‍त मिस्र देश में एक भी शासक जीवित नहीं रहेगा; और यों मैं समस्‍त देश में आतंक उत्‍पन्न कर दूंगा।


वह उनके देवताओं की मूर्तियाँ, ढाली गई प्रतिमाएँ, मन्‍दिरों के सोना-चांदी के बहुमूल्‍य पात्र मिस्र देश को ले जाएगा। तब वह कुछ वर्ष तक उत्तर देश के राजा पर आक्रमण नहीं करेगा।


प्रभु उनके लिए भयानक सिद्ध होगा। वह पृथ्‍वी के सब देवताओं को भूखों मार डालेगा। सब राष्‍ट्रों के लोग और द्वीप-निवासी, अपने-अपने स्‍थान में प्रभु की वन्‍दना करेंगे।


रात प्राय: बीत चुकी है, दिन निकलने को है; इसलिए हम, अन्‍धकार के कर्मों को त्‍याग कर, ज्‍योति के शस्‍त्र धारण कर लें।


और एक नवीन स्‍वभाव धारण करें, जिसकी सृष्‍टि परमेश्‍वर के अनुसार हुई है और जो धार्मिकता तथा सच्‍ची पवित्रता में व्‍यक्‍त होता है।


आप परमेश्‍वर के अस्‍त्र-शस्‍त्र धारण करें, जिससे आप शैतान की धूर्तता का सामना करने में समर्थ हों;


आप लोग परमेश्‍वर की पवित्र एवं परमप्रिय चुनी हुई प्रजा हैं। इसलिए आप लोगों को सहानुभूति, अनुकम्‍पा, विनम्रता, कोमलता और सहनशीलता धारण करनी चाहिए।


परन्‍तु सब से बड़ी बात यह है कि आपस में प्रेम-भाव बनाये रखें। वह सब कुछ एकता में बाँध कर पूर्णता तक पहुँचा देता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों