Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यिर्मयाह 28:17 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

17 और उसी वर्ष के सातवें महीने में नबी हनन्‍याह मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

17 हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

17 इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

17 इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

17 उसी वर्ष सातवें माह में, भविष्यद्वक्ता हाननियाह की मृत्यु हो गई.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

17 इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यिर्मयाह 28:17
8 क्रॉस रेफरेंस  

उसके साथ यही हुआ। लोगों ने उसे प्रवेश-द्वार पर कुचल दिया, और वह मर गया।


मैं झूठे नबियों के खिलाफ हूँ जो झूठ-मूठ अपने मुंह से यह कहते हैं : “प्रभु यह कहता है।” ’


उसी वर्ष की यह घटना है। यहूदा प्रदेश के राजा सिदकियाह के राज्‍य-काल के आरम्‍भ में चौथे वर्ष के पांचवें महीने यह घटना घटी। गिबओन नगर में एक नबी था। उसका नाम हनन्‍याह बेन-अज्‍जूर था। उसने प्रभु के भवन में पुरोहितों और सब लोगों के सामने मुझ से कहा,


इसलिए प्रभु यों कहता है, “देख, मैं पृथ्‍वी की सतह से तेरा नाम और निशान मिटा दूंगा। तू इसी वर्ष मर जाएगा, क्‍योंकि तूने मुझ-प्रभु के विरुद्ध लोगों से विद्रोहपूर्ण बातें कही हैं।” ’


नबी यिर्मयाह ने बेबीलोन में निष्‍कासित अपने जाति भाई-बन्‍धुओं के धर्मवृद्धों, पुरोहितों, और नबियों तथा उन सब लोगों को यरूशलेम से एक पत्र लिखा जिनको बेबीलोन का राजा नबूकदनेस्‍सर बन्‍दी बना कर यरूशलेम से बेबीलोन ले गया था।


नहीं, अमर हैं तो मेरे शब्‍द और मेरी संविधियां जो मैंने अपने सेवक नबियों को दी थीं। क्‍या वे तुम्‍हारे पूर्वजों पर सच सिद्ध नहीं हुई? अत: तुम्‍हारे पूर्वजों ने पश्‍चात्ताप किया और यह कहा: “स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु ने हमारे साथ जैसा व्‍यवहार करने का निश्‍चय किया था, वैसा ही उसने किया। उसने हमारे बुरे मार्गों और दुष्‍कर्मों के अनुरूप हमारे साथ व्‍यवहार किया और हमें दण्‍ड दिया।” ’


परन्‍तु जो नबी ढिठाई से मेरे नाम से ऐसे वचन कहेगा जिनको बोलने की आज्ञा मैंने नहीं दी है, अथवा जो दूसरे देवताओं के नाम से बोलेगा, उस नबी का वध किया जाएगा।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों