यिर्मयाह 28:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 उसी वर्ष सातवें माह में, भविष्यद्वक्ता हाननियाह की मृत्यु हो गई. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने मर गया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 और उसी वर्ष के सातवें महीने में नबी हनन्याह मर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 इस वचन के अनुसार हनन्याह उसी वर्ष के सातवें महीने में मर गया। अध्याय देखें |
पर मेरे वचन और कानून, जो मैंने अपने सेवक भविष्यवक्ताओं को दिये थे, क्या वे तुम्हारे पूर्वजों की मृत्यु के बाद भी बने हुए नहीं हैं? “तब उन्होंने प्रायश्चित किया और कहा, ‘सर्वशक्तिमान याहवेह ने ठीक वही किया है जैसा कि हमारे चालचलन और हमारे कर्मों के कारण हमारे साथ किया जाना चाहिये, जैसा कि उन्होंने करने की ठानी थी.’ ”