Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 7:25 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 यहोशुअ ने आकन से कहा, ‘तूने हमें संकट में क्‍यों डाला था? आज प्रभु भी तुझे संकट में डालेगा।’ तब सब इस्राएलियों ने उसे पत्‍थरों से मार डाला। उन्‍होंने उसके परिवार के सदस्‍यों को पत्‍थरों से मार डाला और उसकी सम्‍पत्ति में आग लगा दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 तब यहोशू ने कहा, “तुमने हमारे लिये ये सब मुसीबतें क्यों कीं? अब यहोवा तुम पर मुसीबत लाएगा!” तब सभी लोगों ने आकान और उसके परिवार पर तब तक पत्थर फेंके जब तक वे मर नहीं गए। उन्होंने उसके परिवार को भी मार डाला। तब लोगों ने उन्हें और उसकी सभी वस्तुओं को जला दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 तब यहोशू ने उस से कहा, तू ने हमें क्यों कष्ट दिया है? आज के दिन यहोवा तुझी को कष्ट देगा। तब सब इस्राएलियों ने उसको पत्थरवाह किया; और उन को आग में डालकर जलाया, और उनके ऊपर पत्थर डाल दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 तब यहोशू ने उससे कहा, “तू ने हमें क्यों कष्‍ट दिया है? आज के दिन यहोवा तुझी को कष्‍ट देगा।” तब सब इस्राएलियों ने उस पर पथराव किया; और उनको आग में डालकर जलाया, और उनके ऊपर पत्थर डाल दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

25 और उससे यहोशू ने कहा, “तुम हम पर यह संकट क्यों ले आए? आज याहवेह तुम्हें संकट में डाल रहे हैं.” और समस्त इस्राएल ने उनका पत्थराव किया, और उन्हें आग में डाल दिया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

25 तब यहोशू ने उससे कहा, “तूने हमें क्यों कष्ट दिया है? आज के दिन यहोवा तुझी को कष्ट देगा।” तब सब इस्राएलियों ने उस पर पथराव किया; और उनको आग में डालकर जलाया, और उनके ऊपर पत्थर डाल दिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 7:25
23 क्रॉस रेफरेंस  

याकूब ने शिमोन और लेवी से कहा, ‘तुम लोगों ने मुझे इस देश के निवासियों में−कनानी तथा परिज्‍जी जातियों में, अप्रिय बनाकर आपत्ति मोल ली है। मेरे पास बहुत कम व्यक्‍ति हैं। यदि वे परस्‍पर एकत्रित होकर मुझपर आक्रमण करें तो सारे परिवार सहित मैं नष्‍ट हो जाऊंगा।’


लगभग तीन महीने के पश्‍चात् यहूदा को किसी ने बताया, ‘तुम्‍हारी बहू तामार ने व्‍यभिचार किया है। उसे व्‍यभिचार से गर्भ भी है।’ यहूदा ने कहा, ‘उसे बाहर निकालकर जला दो।’


ये कर्मी के पुत्र थे : आकार − यह इस्राएली राष्‍ट्र को कष्‍ट देनेवाला कहलाया। इसने प्रभु को अर्पित की जाने वाली वस्‍तु के विषय में आज्ञा-उल्‍लंघन कर अपराध किया था।


हिंसक लोभियों का आचरण ऐसा ही होता है, पर उनका लोभ ही उनकी मृत्‍यु का कारण बनता है।


धन का लोभी मनुष्‍य, जो अन्‍याय से धन कमाता है, अपने परिवार को संकट में डालता है; पर घूस से घृणा करनेवाला व्यक्‍ति जीवित रहेगा।


यदि कोई पुरुष स्‍त्री और उसकी मां दोनों को रखेगा, तो यह लम्‍पटता है। तीनों अग्‍नि में जलाए जाएंगे, जिससे तुम्‍हारे मध्‍य में लम्‍पटता न रहे।


‘तू इस्राएली समाज से यह कहना : यदि इस्राएली समाज का कोई व्यक्‍ति अथवा इस्राएलियों के मध्‍य में निवास करने वाला कोई प्रवासी अपनी सन्‍तान मोलेक देवता को देगा, तो उसे मृत्‍युदण्‍ड दिया जाएगा। उस देश के लोग उसे पत्‍थरों से मार डालेंगे।


यदि किसी पुरोहित की पुत्री वेश्‍यावृत्ति के द्वारा अपने को अपवित्र करेगी, तो वह अपने पिता को ही अपवित्र करेगी। उसे आग में जलाया जाएगा।


‘ईश-निन्‍दक को पड़ाव से बाहर निकालो; और जिन्‍होंने निन्‍दा सुनी है, वे उसके सिर पर हाथ रखें, और सारी मण्‍डली उसको पत्‍थरों से मारे।


अच्‍छा यही होता कि जो लोग आप में अशान्‍ति उत्‍पन्न कर रहे हैं, वे अपने को नपुंसक बना लेते!


तू पत्‍थरों से मार-मारकर उसका वध करना, क्‍योंकि उसने तुझे तेरे उस प्रभु परमेश्‍वर से अलग करने का प्रयत्‍न किया था, जो तुझे मिस्र देश से, दासत्‍व के घर से, बाहर निकल लाया है।


समस्‍त इस्राएली इस घटना के विषय में सुनेंगे, और भयभीत होंगे। वे ऐसा बुरा कर्म तेरे मध्‍य पुन: नहीं करेंगे।


तो तू उस स्‍त्री या पुरुष को जिसने ऐसा घृणित कार्य किया है पकड़कर अपने नगर-द्वार पर लाना। तब तू उस स्‍त्री या पुरुष को पत्‍थरों से मार डालना।


तब नगर के सब मनुष्‍य पत्‍थरों से मार कर उसका वध करेंगे। इस प्रकार तू इस बुराई को अपने मध्‍य से दूर करना। समस्‍त इस्राएली इस दण्‍ड को सुनकर भयभीत होंगे।


परमेश्‍वर की दृष्‍टि में यह सर्वथा न्‍याय-संगत है कि वह उन लोगों को कष्‍ट दे जो आपको कष्‍ट दे रहे हैं


आप सावधान रहें- कोई व्यक्‍ति परमेश्‍वर की कृपा से वंचित न हो। ऐसी कोई कड़वी जड़ फूटने न पाये, जो हानिकर हो और समस्‍त समुदाय को दूषित कर दे।


तुम उन सब निषिद्ध वस्‍तुओं से दूर रहना, जो प्रभु के लिए पूर्णत: नष्‍ट की जाएंगी। ऐसा न हो कि तुम अर्पण का संकल्‍प करने के पश्‍चात् अर्पित वस्‍तु ले लो, और इस्राएली पड़ाव को सर्वनाश का कारण बना दो, और उस पर संकट लाओ।


तब जिस व्यक्‍ति के पास लूट की अर्पित वस्‍तुएं मिलेंगी, वह अपनी सब सामग्री के साथ आग में जलाया जाएगा; क्‍योंकि उसने प्रभु के विधान का उल्‍लंघन किया है। उसने इस्राएली समाज के मध्‍य मूर्खतापूर्ण कार्य किया है।” ’


योनातन ने कहा, ‘मेरे पिता ने इस शपथ के द्वारा देश को विपत्ति में डाला है। देखो, मैंने यह मधु थोड़ा-सा चखा, पर मेरे शरीर में शक्‍ति आ गई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों