Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 13:20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 बेतपओर, पिस्‍गाह पहाड़ की ढाल और बेतयशीमोत;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 बेतपोर, पिसगा की पहाड़ियाँ और बेत्यशीमोत थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 बेंतपोर, पिसगा की सलामी और बेत्यशीमोत,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 बेतपोर, पिसगा की ढलान और बेत्यशीमोत,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

20 बेथ-पिओर, पिसगाह की ढलान, बेथ-यशिमोथ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 बेतपोर, पिसगा की ढलान और बेत्यशीमोत,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 13:20
8 क्रॉस रेफरेंस  

इसलिए, मैं मोआबियों को दण्‍ड दूंगा। मैं उनके देश के किनारे का भाग शत्रुओं के लिए खोल दूंगा। ये नगर उनके देश के गौरव हैं: बेत-यशीमोत, बअलमोन और किर्यातईम। मैं इन नगरों की सीमा शत्रुओं के लिए खोल दूंगा।


इस प्रकार इस्राएली पओर के बअल देवता की पूजा के दासत्‍व में फंस गए। अत: प्रभु का क्रोध इस्राएलियों के विरुद्ध भड़क उठा।


उन्‍होंने यर्दन नदी के तट पर बेत-यशिमोत से मोआब के मैदान के आबेल-शिट्टीम तक, पड़ाव डाला।


अराबाह क्षेत्र और यर्दन नदी भी, किन्नेरेत की झील से अराबाह के सागर (मृत सागर) तक, अर्थात् पूर्व दिशा में पिस्‍गाह के ढालों के नीचे तक सीमा बनाते थे।


और यर्दन नदी के पार, बेत-पओर के सम्‍मुख घाटी में, अर्थात् एमोरी जाति के राजा सीहोन, जो हेश्‍बोन नगर में रहता था, के देश में थे। जब मूसा और इस्राएली मिस्र देश से निकल आए थे तब उन्‍होंने राजा सीहोन को पराजित किया।


और यर्दन घाटी के पूर्व में, गलील की झील से मृत सागर के पूर्व में बेत-यशिमोत की ओर, और दक्षिण में पिस्‍गाह पर्वत के ढालू मैदान तक थी।


किर्यातइम, सिबमाह, घाटी के पहाड़ पर स्‍थित सेरेत-हश्‍शहर,


इन नगरों को छोड़कर पठार के अन्‍य नगर और एमोरी जाति के राजा सीहोन के सब नगर, जिसकी राजधानी हेश्‍बोन थी। मूसा ने उसको पराजित किया था। मूसा ने मिद्यानी जाति के शासकों, एवी, रेकम, सूर, हूर और रेबा को भी पराजित किया था। ये सीहोन के अधीन राज्‍य करते और उसी देश में रहते थे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों