Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यहोशू 13:20 - सरल हिन्दी बाइबल

20 बेथ-पिओर, पिसगाह की ढलान, बेथ-यशिमोथ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 बेतपोर, पिसगा की पहाड़ियाँ और बेत्यशीमोत थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 बेंतपोर, पिसगा की सलामी और बेत्यशीमोत,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 बेतपओर, पिस्‍गाह पहाड़ की ढाल और बेतयशीमोत;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 बेतपोर, पिसगा की ढलान और बेत्यशीमोत,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

20 बेतपोर, पिसगा की ढलान और बेत्यशीमोत,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 13:20
8 क्रॉस रेफरेंस  

उसका शासन पूर्व अराबाह प्रदेश जो किन्‍नेरेथ झील से अराबाह सागर तक, और पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा, दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था.


तब मोशेह ने उन्हें ये अध्यादेश अधिनियम और आज्ञाएं दीं. यह वह क्षेत्र था, जहां हेशबोन नगर में अमोरियों के राजा सीहोन का शासन था. मिस्र से आते हुए मोशेह और इस्राएलियों ने उसे हरा दिया था.


इसलिये मैं मोआब के किनारे को खुला छोड़ूंगा और इसकी शुरुआत सीमावर्ती नगर—बेथ-यशिमोथ, बाल-मेओन और किरयथियों से होगी, जो उस देश की शोभा हैं.


इसके अलावा अराबाह भी, जिसकी सीमा यरदन हो गई, किन्‍नेरेथ से लेकर अराबाह सागर तक, लवण-सागर, जिसके पूर्व में पिसगाह की ढलान की तलहटी है.


मोआब के मैदानों में उन्होंने यरदन तट पर डेरे डाले थे, जिसका फैलाव बेथ-यशिमोथ से लेकर आबेल-शित्तिम तक था.


इस प्रकार इस्राएलियों ने पेओर के बाल के साथ स्वयं को जोड़ लिया था. इससे याहवेह इस्राएल पर क्रोधित हो गए.


किरयथाईम, सिबमाह, ज़ेरेथ-शहर, जो घाटी की पहाड़ी पर है,


मैदान में स्थित सभी नगर, हेशबोन में अमोरियों का राजा सीहोन जिसको मोशेह ने मारा था उसके सब नगर; मोशेह ने मिदियानी प्रधान एवी, रेकेम, ज़ुर, हूर तथा रेबा को भी पराजित किये थे.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों