Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 13:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 अब यहोशुअ वृद्ध हो गया था। उसकी बहुत आयु हो गई थी। प्रभु ने उससे कहा, ‘तू अब वृद्ध हो गया। तेरी बहुत आयु हो गई। पर अभी देश के अनेक भागों पर अधिकार करना शेष है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जब यहोशू बहुत बूढ़ा हो गया तो यहोवा ने उससे कहा, “यहोशू तुम बूढ़े हो गए हो, लेकिन अभी तुम्हें बहुत सी भूमि पर अधिकार करना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 यहोशू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया; और यहोवा ने उस से कहा, तू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया है, और बहुत देश रह गए हैं, जो इस्राएल के अधिकार में अभी तक नहीं आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 यहोशू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया था; और यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया है, और बहुत देश रह गए हैं, जो इस्राएल के अधिकार में अभी तक नहीं आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 जब यहोशू बहुत बूढ़े हो चुके थे, तब याहवेह ने उनसे यह कहा: “तुम बूढ़े हो चुके हो, और भूमि का एक बड़ा अंश अब भी तुम्हारें अधिकार में नहीं आया हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 यहोशू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया था; और यहोवा ने उससे कहा, “तू बूढ़ा और बहुत उम्र का हो गया है, और बहुत देश रह गए हैं, जो इस्राएल के अधिकार में अभी तक नहीं आए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 13:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

अब्राहम और सारा वृद्ध थे। उनकी आयु पक चुकी थी। सारा का मासिक धर्म बन्‍द हो गया था।


दाऊद वृद्ध था। उसकी आयु पक चुकी थी। यद्यपि सेवक उसको कपड़े ओढ़ाते थे तो भी वह गरमाता न था।


अब सीमा-रेखा यर्दन नदी की ओर उतरेगी, और उसकी समाप्‍ति मृत-सागर में होगी। ‘यही तुम्‍हारा देश होगा, और ये ही उसके चारों ओर की सीमाएँ होंगी।’


‘तू इस्राएली समाज को यह आदेश दे; तू उनसे कहना : जब तुम कनान देश में पहुंचोगे तब तुम्‍हारे क्षेत्र की सीमा, जो तुम पैतृक अधिकार में प्राप्‍त करोगे, यह होगी। कनान देश की सीमाएं इस प्रकार निर्धारित हैं :


उनके कोई सन्‍तान नहीं थी, क्‍योंकि एलीशेबा बाँझ थी और दोनों बूढ़े हो चले थे।


तुम्‍हारा प्रभु परमेश्‍वर स्‍वयं तुम्‍हारे आगे-आगे उस पार जाएगा। वह तुम्‍हारे सामने से उस देश में बसने वाली जातियों को नष्‍ट कर देगा, जिससे तुम उनके स्‍थान पर अधिकार कर सको। प्रभु के कथनानुसार यहोशुअ तुम्‍हारे आगे-आगे उस पार जाएगा।


ये भाग रह गए हैं : पलिश्‍ती जाति का समस्‍त प्रदेश, गशूरी जाति का प्रदेश (


देखिए, प्रभु की कृपा से मैं अब तक जीवित हूं। जब प्रभु ने मूसा से ये शब्‍द कहे थे तब से पैंतालीस वर्ष व्‍यतीत हो गए। उन दिनों इस्राएली समाज निर्जन प्रदेश से गुजर रहा था। अब देखिए, मैं पचासी वर्ष का हूं।


अत: यहोशुअ ने इस्राएलियों से कहा, ‘जो देश तुम्‍हारे प्रभु परमेश्‍वर ने तुम्‍हारे पूर्वजों को दिया था, उसमें प्रवेश करने और उस पर अधिकार करने के लिए, तुम कब तक सुस्‍त बने रहोगे?


प्रभु यहोशुअ से बोला,


इन घटनाओं के पश्‍चात् प्रभु के सेवक यहोशुअ बेन-नून की एक सौ दस वर्ष की उम्र में मृत्‍यु हुई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों