Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 13:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 ये भाग रह गए हैं : पलिश्‍ती जाति का समस्‍त प्रदेश, गशूरी जाति का प्रदेश (

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 तुमने अभी तक गशूर लोगों की भूमि और पलिश्तियों की भूमि नहीं ली है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 ये देश रह गए हैं, अर्थात पलिश्तियों का सारा प्रान्त, और सारे गशूरी

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 ये देश रह गए हैं, अर्थात् पलिश्तियों का सारा प्रान्त, और सारे गशूरी

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 “वह देश जो रह गए है: “फिलिस्तीनियों की समस्त भूमि तथा गेशूरियों का देश;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

2 ये देश रह गए हैं, अर्थात् पलिश्तियों का सारा प्रान्त, और सारे गशूरी

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 13:2
15 क्रॉस रेफरेंस  

पत्रूसी, कसलूही और कप्‍तोरी को उत्‍पन्न किया। कसलूही से पलिश्‍ती जाति निकली।


देश में अकाल पड़ा। यह अब्राहम के समय के अकाल से भिन्न था। अतएव इसहाक पलिश्‍ती जाति के राजा अबीमेलक के पास गरार नगर गए।


जब मैं, आपका सेवक, सीरिया देश के गशूर नगर में था तब मैंने यह मन्नत मानी थी, “यदि प्रभु मुझे यरूशलेम वापस ले जाएगा तो मैं हेब्रोन नगर में बलि चढ़ाऊंगा, और प्रभु की आराधना करूँगा।”


दूसरा पुत्र किलआब था, जो कर्मेल के नाबाल की विधवा अबीगइल से उत्‍पन्न हुआ था। तीसरा पुत्र अबशालोम था, जो गशूर नगर के राजा तलमय की पुत्री माकाह से उत्‍पन्न हुआ था।


‘ओ सोर और सीदोन नगर-राज्‍यो, ओ पलिश्‍तीन देश के पंच राज्‍यो! तुम्‍हारा मुझसे क्‍या सम्‍बन्‍ध? क्‍या तुम मेरे काम का प्रतिफल मुझे दोगे? यदि तुम मुझे मेरा प्रतिफल चुका रहे हो तो मैं अविलम्‍ब, तुरन्‍त, तुम्‍हारे सिर पर तुम्‍हारे कामों का प्रतिफल मढ़ूंगा।


ओ समुद्र-तट पर रहनेवालो, ओ करेती राष्‍ट्र, धिक्‍कार है तुझे। ओ पलिश्‍ती देश, ओ कनान! प्रभु तेरे विरुद्ध बोल रहा है: ‘मैं तुझे पूर्णत: नष्‍ट करूंगा, तुझमें एक भी निवासी शेष नहीं रहेगा।’


मनश्‍शे के पुत्र याईर ने अर्गोब का समस्‍त क्षेत्र, अर्थात् गशूरी और मआकाती राज्‍यों की सीमा तक बाशान देश लिया था और अपने नाम पर इन गांवों का नाम हब्‍बोत-याईर रखा, जैसा आज तक है।)


उसके राज्‍य की सीमा के अन्‍तर्गत हेर्मोन पर्वत, सलकाह, गशूरी और मअकाती राज्‍यों की सीमा तक समस्‍त बाशान प्रदेश, आधा गिलआद प्रदेश, और हेश्‍बोन के राजा सीहोन की राज्‍य-सीमा तक का समस्‍त भूमि-प्रदेश था।


इसके अतिरिक्‍त गिलआद प्रदेश, गशूरी और मअकाती जातियों का समस्‍त प्रदेश, हेर्मोन पर्वत, सलकाह नगर तक का समस्‍त बाशान प्रदेश,


फिर भी इस्राएली लोगों ने गशूरी और मअकाती जातियों को नहीं निकाला था। इसलिए गशूरी और मअकाती जातियां आज तक इस्राएली समाज के मध्‍य निवास करती हैं।


प्रभु ने इन जातियों को छोड़ दिया था, जिससे इनके द्वारा इस्राएलियों की उस पीढ़ी की परीक्षा ली जा सके, जिसे कनान के किसी भी युद्ध का व्‍यावहारिक ज्ञान नहीं था।


दाऊद और उसके सैनिक युद्ध के लिए निकलते थे। उन्‍होंने गशूरी, गिर्जी और अमालेकी जाति के निवासियों पर छापे मारे। ये लोग प्राचीन काल से इस क्षेत्र के मूल निवासी थे। यह क्षेत्र शूर से मिस्र देश तक फैला हुआ था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों