Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 10:15 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 यहोशुअ समस्‍त इस्राएली सैनिकों के साथ गिलगाल के पड़ाव को लौट गया!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 इसके बाद, यहोशू और उसकी सेना गिलगाल के डेरे में वापस हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 फिर यहोशू एवं उनके साथ सब इस्राएली गिलगाल चले गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 10:15
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह नगर के रहने वालों को भी ले गया, और उन्‍हें आरों, लोहे की गैतियों और कुल्‍हाड़ियों तथा ईंट के भट्ठों के काम पर नियुक्‍त किया। उसने ऐसा ही व्‍यवहार अम्‍मोनी जाति के अन्‍य नगरों के साथ भी किया। तत्‍पश्‍चात् दाऊद तथा समस्‍त सेना यरूशलेम लौट गई।


न उस दिन से पहले और न उसके बाद ऐसी घटना कभी घटी जब प्रभु ने किसी मनुष्‍य की इस प्रकार वाणी सुनी और इस्राएली लोगों की ओर से युद्ध किया।


ये पाँचों राजा भाग गए, और मक्‍केदाह नगर की एक गुफा में छिप गए।


यहोशुअ समस्‍त इस्राएली सेना के साथ गिलगाल के पड़ाव में लौट आया।


गिब्ओन के सैनिकों ने गिलगाल के पड़ाव में यहोशुअ के पास सहायता के लिए सन्‍देश भेजा : ‘आप अपने सेवकों के सिर पर से हाथ मत हटाइए। आप अविलम्‍ब आइए। हमारी रक्षा कीजिए। हमारी सहायता कीजिए; क्‍योंकि पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले एमोरी जाति के सब राजा हमारे विरुद्ध एकत्र हुए हैं।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों