Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 10:15 - इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

15 तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

15 इसके बाद, यहोशू और उसकी सेना गिलगाल के डेरे में वापस हुई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

15 तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

15 यहोशुअ समस्‍त इस्राएली सैनिकों के साथ गिलगाल के पड़ाव को लौट गया!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

15 तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

15 फिर यहोशू एवं उनके साथ सब इस्राएली गिलगाल चले गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 10:15
5 क्रॉस रेफरेंस  

उसने उसके रहनेवालों को निकालकर आरी से दो-दो टुकड़े कराया, और लोहे के हेंगे उन पर फिरवाए, और लोहे की कुल्हाड़ियों से उन्हें कटवाया, और ईंट के पजावे में से चलवाया; और अम्मोनियों के सब नगरों से भी उसने ऐसा ही किया। तब दाऊद समस्त लोगों समेत यरूशलेम को लौट गया।


न तो उससे पहले कोई ऐसा दिन हुआ और न उसके बाद, जिसमें यहोवा ने किसी पुरुष की सुनी हो; क्योंकि यहोवा तो इस्राएल की ओर से लड़ता था।


वे पाँचों राजा भागकर मक्केदा के पास की गुफा में जा छिपे।


तब यहोशू सब इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी में लौट आया।


तब गिबोन के निवासियों ने गिलगाल की छावनी में यहोशू के पास यह कहला भेजा, “अपने दासों की ओर से तू अपना हाथ न हटाना; शीघ्र हमारे पास आकर हमें बचा ले, और हमारी सहायता कर; क्योंकि पहाड़ पर रहनेवाले एमोरियों के सब राजा हमारे विरुद्ध इकट्ठे हुए हैं।”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों