यशायाह 23:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 उन्होंने कहा, ‘जलयान से तर्शीश को जाओ; ओ समुद्रतट के निवासियो, विलाप करो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 तेरे जलयान तर्शीश को लौट जाने चाहिए। हे सागरतट वासियों! दु:ख में डूब जाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 हे समुद्र के तीर के रहने वालों हाय, हाय, करो! पार हो कर तर्शीश को जाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 हे समुद्र तीर के रहनेवालो, हाय, हाय, करो! पार होकर तर्शीश को जाओ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तुम उस पार तरशीश नगर को चले जाओ; और हे द्वीप के निवासियो, रोओ. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 हे समुद्र के निकट रहनेवालों हाय, हाय, करो! पार होकर तर्शीश को जाओ। अध्याय देखें |