यशायाह 23:6 - पवित्र बाइबल6 तेरे जलयान तर्शीश को लौट जाने चाहिए। हे सागरतट वासियों! दु:ख में डूब जाओ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 हे समुद्र के तीर के रहने वालों हाय, हाय, करो! पार हो कर तर्शीश को जाओ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 उन्होंने कहा, ‘जलयान से तर्शीश को जाओ; ओ समुद्रतट के निवासियो, विलाप करो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 हे समुद्र तीर के रहनेवालो, हाय, हाय, करो! पार होकर तर्शीश को जाओ। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 तुम उस पार तरशीश नगर को चले जाओ; और हे द्वीप के निवासियो, रोओ. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 हे समुद्र के निकट रहनेवालों हाय, हाय, करो! पार होकर तर्शीश को जाओ। अध्याय देखें |
योना परमेश्वर की बातें नहीं मानना चाहता था, सो योना ने यहोवा से कहीं दूर भाग जाने का प्रयत्न किया। सो योना यापो की ओर चला गया। योना ने एक नौका ली जो सुदूर नगर तर्शीश को जा रही थी। योना ने अपनी यात्रा के लिये धन दिया और वह नाव पर जा चढ़ा। योना चाहता था कि इस नाव पर वह लोगों के साथ तर्शीश चला जाये और यहोवा से कहीं दूर भाग जाये।