Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 22:24 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 “परन्‍तु एलयाकीम के कन्‍धों पर उसके पितृकुल के समस्‍त सदस्‍यों का− वंशजों और सन्‍तानों का, बाल-वृद्ध, स्‍त्री-पुरुषों का − भार होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 उसके पिता के घर की सभी माननीय और महत्त्वपूर्ण वस्तुएँ उसके ऊपर लटकेंगी। सभी वयस्क और छोटे बच्चे उस पर निर्भर करेंगे। वे लोग ऐसे होंगे जैसे छोटे—छोटे पात्र और बड़ी—बड़ी सुराहियाँ उसके ऊपर लटक रहीं हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 और उसके पिता से घराने का सारा वैभव, वंश और सन्तान, सब छोटे-छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियां, सब उस पर टांगी जाएंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 और उसके पिता के घराने का सारा वैभव, वंश और सन्तान, सब छोटे–छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियाँ, सब उस पर टाँगी जाएँगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

24 उस पर उसके पिता के वंश का वैभव, संतान, छोटे पात्र, कटोरे तथा सुराहियों को लटका देंगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 और उसके पिता से घराने का सारा वैभव, वंश और सन्तान, सब छोटे-छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियाँ, सब उस पर टाँगी जाएँगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 22:24
12 क्रॉस रेफरेंस  

मैं उसको एक निश्‍चित स्‍थान में खूंटी के सदृश दृढ़ता से प्रतिष्‍ठित करूंगा। वह अपने पितृकुल के लिए महिमायुक्‍त सिंहासन बनेगा।’


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: निश्‍चित स्‍थान में प्रतिष्‍ठित की गई खूंटी उस दिन अपने स्‍थान से उखाड़ ली जाएगी। वह काटी जाएगी और टूटकर गिर जाएगी। जो भार उस पर लदा था, वह गिरकर नष्‍ट हो जाएगा।” प्रभु ने यह कहा है।


क्‍या बढ़ई उसकी लकड़ी से कुछ सामान बनाता है? क्‍या लोग उसकी खूंटी बनाते और उससे बरतन टांगते हैं?


केवल वही मुझ-प्रभु के मन्‍दिर का निर्माण करेगा और वही राजसी गौरव को प्राप्‍त करेगा। वह सिंहासन पर बैठेगा और शासन करेगा। उसके सिंहासन की दाहिनी ओर पुरोहित बैठेगा और उन दोनों के मध्‍य विचारों में तालमेल होगा।” ’


तब येशु ने उनके पास आकर कहा, “मुझे स्‍वर्ग में और पृथ्‍वी पर पूरा अधिकार दिया गया है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों