यशायाह 22:24 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)24 और उसके पिता के घराने का सारा वैभव, वंश और सन्तान, सब छोटे–छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियाँ, सब उस पर टाँगी जाएँगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल24 उसके पिता के घर की सभी माननीय और महत्त्वपूर्ण वस्तुएँ उसके ऊपर लटकेंगी। सभी वयस्क और छोटे बच्चे उस पर निर्भर करेंगे। वे लोग ऐसे होंगे जैसे छोटे—छोटे पात्र और बड़ी—बड़ी सुराहियाँ उसके ऊपर लटक रहीं हों। अध्याय देखेंHindi Holy Bible24 और उसके पिता से घराने का सारा वैभव, वंश और सन्तान, सब छोटे-छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियां, सब उस पर टांगी जाएंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)24 “परन्तु एलयाकीम के कन्धों पर उसके पितृकुल के समस्त सदस्यों का− वंशजों और सन्तानों का, बाल-वृद्ध, स्त्री-पुरुषों का − भार होगा। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल24 उस पर उसके पिता के वंश का वैभव, संतान, छोटे पात्र, कटोरे तथा सुराहियों को लटका देंगे. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201924 और उसके पिता से घराने का सारा वैभव, वंश और सन्तान, सब छोटे-छोटे पात्र, क्या कटोरे क्या सुराहियाँ, सब उस पर टाँगी जाएँगी। अध्याय देखें |