Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यशायाह 17:8 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

8 वह वेदियों की ओर दृष्‍टि नहीं करेगा, जिनको उसने अपने हाथ से बनाया था। वह अपने हाथ से गढ़ी हुई अशेराह देवी की मूर्तियों और सूर्य-देवता के स्‍तम्‍भों पर दृष्‍टिपात नहीं करेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

8 लोग उन वेदियों पर विश्वास करना समाप्त कर देंगे जिनको उन्होंने स्वयं अपने हाथों से बनाया था। अशेरा देवी के जिन खम्भों और धूप जलाने की वेदियों को उन्होंने अपनी उँगलियों से बनाया था, वे उन पर भरोसा करना बंद कर देंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

8 वह अपनी बनाई हुई वेदियों की ओर दृष्टि न करेगा, और न अपनी बनाई हुई अशेरा नाम मूरतों वा सूर्य की प्रतिमाओं की ओर देखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

8 वह अपनी बनाई हुई वेदियों की ओर दृष्‍टि न करेगा, और न अपनी बनाई हुई अशेरा नामक मूरतों या सूर्य की प्रतिमाओं की ओर देखेगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

8 वह अपनी बनाई हुई धूप वेदी और अशेरा नामक मूर्ति या सूर्य को न देखेगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

8 वह अपनी बनाई हुई वेदियों की ओर दृष्टि न करेगा, और न अपनी बनाई हुई अशेरा नामक मूरतों या सूर्य की प्रतिमाओं की ओर देखेगा। (मीका 5:13,14)

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 17:8
29 क्रॉस रेफरेंस  

उन्‍होंने दुहाई दी, पर उन्‍हें बचाने वाला कोई न था; उन्‍होंने प्रभु को पुकारा, पर प्रभु ने भी उन्‍हें उत्तर नहीं दिया।


यहूदा प्रदेश के नगरों में पहाड़ी शिखरों पर पूजागृह तथा धूप-वेदियां थीं। उसने सब नगरों से उनको हटा दिया। यों उसके अधीन समस्‍त राज्‍य में शान्‍ति रही।


पर्व के समाप्‍त होने के पश्‍चात् सब इस्राएली, जो उस समय यरूशलेम में उपस्‍थित थे, यहूदा प्रदेश के नगरों में गए। उन्‍होंने यहूदा और बिन्‍यामिन कुल-क्षेत्रों तथा एफ्रइम और मनश्‍शे गोत्र के क्षेत्रों में प्रतिष्‍ठित अशेराह देवी के पूजा-स्‍तम्‍भ, देवताओं की मूर्तियाँ, पहाड़ी शिखर की वेदियां तथा अन्‍य वेदियां ध्‍वस्‍त कर दीं। उन्‍होंने स्‍तम्‍भों के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, मूर्तियों को काट दिया, मन्‍दिर और वेदियों को नष्‍ट कर दिया। तब इस्राएली राष्‍ट्र का प्रत्‍येक व्यक्‍ति अपने नगर को, अपने भूमि-क्षेत्र को लौट गया।


योशियाह की उपस्‍थिति में बअल देवता की वेदियां ध्‍वस्‍त कर दी गईं उनके ऊपर सूर्य की विशाल प्रतिमाएँ थीं। उनको उसने काट दिया। उसने अशेराह देवी के खम्‍भे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए तथा गढ़ी एवं ढली मूर्तियाँ पीस कर बुकनी बना दीं, और उन लोगों की कबरों पर बिखेर दिया, जो उनकी पूजा करते थे।


अत: तू उनकी वेदियों को तोड़ डालना। उनके स्‍तम्‍भों को गिरा देना। उनकी अशेरा देवी के खम्‍भों को ध्‍वस्‍त करना।


तुम बांज वृक्षों की पूजा प्रसन्नता से करते थे; इन्‍हीं बांज वृक्षों के कारण तुम्‍हारा लज्‍जा- जनक पतन होगा। जिन उद्यानों को पूजा के लिए तुमने चुना था, उनके कारण ही तुम लज्‍जित होगे।


उस दिन इस्राएल राष्‍ट्र के शेष लोग, याकूब वंश के बचे हुए लोग उस राष्‍ट्र का सहारा नहीं लेंगे, जिसने उनका संहार किया था; बल्‍कि वे सच्‍चाई से इस्राएल के पवित्र प्रभु परमेश्‍वर का आधार ग्रहण करेंगे।


हिव्‍वी और एमोरी राष्‍ट्रों ने इस्राएलियों के आगमन पर अपने नगर खाली कर दिए थे। इसी प्रकार उस दिन हिव्‍वी और एमोरी नगरों के समान सीरिया के किलाबन्‍द नगर भी खाली हो जाएंगे। सब नगर उजाड़ पड़े रहेंगे।


उनका देश मूर्तियों से परिपूर्ण है। वे अपने हाथों से बनाई गई मूर्तियों की वन्‍दना करते हैं, जिनको उनकी अंगुलियों ने रचा है।


अत: याकूब के अधर्म का प्रायश्‍चित यों किया जाएगा, उसके पाप के विमोचन का यह परिणाम होगा : वह चूना बनाने के पत्‍थरों की तरह वेदियों के सब पत्‍थरों को चूर-चूर करेगा; अशेराह देवी की मूर्तियाँ और सूर्य देवता के स्‍तम्‍भ खड़े नहीं रहेंगे।


तुम देवी-देवताओं की सोना-चांदी से मढ़ी हुई मूर्तियां अशुद्ध करोगे, और उन्‍हें कचरे की तरह फेंक दोगे। तुम उनसे यह कहोगे, “हटो यहां से।”


उनके इष्‍ट देवताओं की मूर्तियां आग में झोंक दीं। प्रभु, ये मूर्तियां सच्‍चा ईश्‍वर नहीं थीं। वे केवल मनुष्‍य के हाथ की रचना, लकड़ी और पत्‍थर की मूर्तियां थीं। इसलिए वे नष्‍ट हो गई।


देखो, उनका अस्‍तित्‍व व्‍यर्थ है, उनके कार्य व्‍यर्थ हैं, उनकी ढली हुई मूर्तियाँ कोरी हवा हैं।


फिर वह मनुष्‍य के लिए इंधन की लकड़ी बन जाता है। मनुष्‍य उसकी कुछ लकड़ी जलाकर आग तापता है। वह उसको चूल्‍हे में जलाकर उस पर रोटी सेंकता है। वह उससे देवता बनाता है, और झुककर उसकी वंदना करता है। वह उस पर मूर्ति खोदता और भूमि पर लेटकर उसको प्रणाम करता है।


क्‍या उनके पुत्र-पुत्रियां पहाड़ों पर, खुले मैदानों में हरे-हरे वृक्षों के नीचे, ऊंची-ऊंची पहाड़ियों पर स्‍थापित अपनी वेदियों और अशेरा देवी की मूर्तियों को एक पल के लिए भी भूल सकते हैं? अत: ओ यहूदा प्रदेश! जो पाप तूने अपने प्रदेश में किए हैं, उनके दण्‍ड के लिए मैं तेरी सारी सम्‍पत्ति, तेरा बहुमूल्‍य खजाना लुटेरे शत्रु को दे दूंगा।


मैं तुम्‍हें शुद्ध करने के लिए तुम पर शुद्ध जल छिड़कूंगा। तब तुम अपनी समस्‍त अशुद्धता से शुद्ध हो जाओगे। मैं तुम्‍हें तुम्‍हारी सब मूर्तियों से मुक्‍त करूंगा, और तुम्‍हें शुद्ध करूंगा।


ओ एफ्रइम, अब तेरा मूर्तियों के साथ क्‍या सम्‍बन्‍ध? मैं ही तेरी प्रार्थनाओं का उत्तर तुझे देता हूं, मैं ही तेरी देखभाल करता हूं। मैं सदा-बहार सनोवर वृक्ष के समान हूं; तू मुझ से ही फल पाता है।’


जो मनुष्‍य बुद्धिमान है, वह इन बातों को समझे। जो व्यक्‍ति समझदार है, वह इन बातों को जाने : कि प्रभु का मार्ग सीधा है, और धार्मिक जन उस पर चलते हैं। पर अपराधी लड़खड़ाकर गिरते हैं।


मैं मनुष्‍य और पशु दोनों को पूर्णत: नष्‍ट करूंगा। मैं आकाश के पक्षियों का, और समुद्र के जलचरों का अन्‍त करूंगा। मैं दुर्जनों को घुटने टेकने पर विवश करूंगा। मैं समस्‍त मानव जाति को, पृथ्‍वी की सतह से खत्‍म कर दूंगा।’ प्रभु की यही वाणी है।


स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है: ‘उस दिन मैं देश से मूर्तियों के नाम भी मिटा दूंगा, और लोग उनके नाम भूल जाएंगे। मैं देश से नबियों और अशुद्ध आत्‍मा को भी निकाल दूंगा।


तू उनके साथ ऐसा व्‍यवहार करना : उनकी वेदियों को तोड़ डालना। उनके स्‍तम्‍भों को गिरा देना। उनके अशेरा देवी के खम्‍भों को काटकर गिरा देना। उनकी मूर्तियों को आग में जला देना;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों