यशायाह 16:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 परन्तु हमने मोआब के अहंकार के विषय में सुना है कि वह कितना घमंडी था। हम उसकी धृष्टता, उसके अभिमान, गर्व को जानते हैं, पर उस का डींग मारना, यह सब व्यर्थ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 हमने सुना है कि मोआब के लोग बहुत अभिमानी और गर्वीले हैं। ये लोग हिंसक हैं और बड़ा बोले भी। इनका बड़ा बोल सच्चा नहीं है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 हम ने मोआब के गर्व के विषय सुना है कि वह अत्यन्त अभिमानी था; उसके अभिमान और गर्व और रोष के सम्बन्ध में भी सुना है परन्तु उसका बड़ा बोल व्यर्थ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 हम ने मोआब के गर्व के विषय सुना है कि वह अत्यन्त अभिमानी था; उसके अभिमान और गर्व और रोष के सम्बन्ध में भी सुना है – परन्तु उसका बड़ा बोल व्यर्थ है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 हमने मोआब के अहंकार— उसके अभिमान, गर्व और क्रोध के बारे में सुना है; वह सब झूठा था. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20196 हमने मोआब के गर्व के विषय सुना है कि वह अत्यन्त अभिमानी था; उसके अभिमान और गर्व और रोष के सम्बंध में भी सुना है—परन्तु उसका बड़ा बोल व्यर्थ है। अध्याय देखें |