यशायाह 10:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 वह अय्यात नगर में प्रविष्ट हुई। वह मिग्रोन नगर से गुजर रही है। उसने मिक्माश नगर में सैन्य-सामग्री रखी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 (अय्यात) के निकट सेनाओं का प्रवेश होगा। मिग्रोन यानी “खलिहानो” को सेनाएँ रौंद डालेंगी। सेनाएँ इसके खाने की सामग्री को “कोठियारों” (मिकमाश) में रख देंगी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 वह अय्यात् में आया है, और मिग्रोन में से हो कर आगे बढ़ गया है; मिकमाश में उसने अपना सामान रखा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 वह अय्यात् में आया है, और मिग्रोन में से होकर आगे बढ़ गया है; मिकमाश में उसने अपना सामान रखा है। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 उन्होंने अय्याथ पर हमला कर दिया है; और वे मिगरोन में से होकर निकल गये हैं; मिकमाश में उन्होंने अपने हथियार रखे हैं. अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201928 वह अय्यात में आया है, और मिग्रोन में से होकर आगे बढ़ गया है; मिकमाश में उसने अपना सामान रखा है। अध्याय देखें |