Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मीका 6:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 सुन, प्रभु क्‍या कहता है! उठ, पहाड़ों के सम्‍मुख अपना पक्ष प्रस्‍तुत कर, पहाड़ियां भी तेरी बात सुनें।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 जो यहोवा कहता है, उस पर तुम कान दो। “तुम पहाड़ों के सामने खड़े हो जाओ और फिर उनको कथा का अपना पक्ष सुनाओ, पहाड़ों को तुम अपनी कहानी सुनाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो : उठ कर, पहाड़ों के साम्हने वादविवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो : उठकर, पहाड़ों के सामने वादविवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 सुनो कि याहवेह क्या कहते हैं: “उठो, और पर्वतों के आगे मेरा मामला रखो; पहाड़ियां सुनें कि तुम क्या कहते हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

1 जो बात यहोवा कहता है, उसे सुनो उठकर, पहाड़ों के सामने वाद विवाद कर, और टीले भी तेरी सुनने पाएँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मीका 6:1
22 क्रॉस रेफरेंस  

सर्वशक्‍तिमान प्रभु परमेश्‍वर ने यह कहा है- उसने उदयाचल से अस्‍ताचल तक पृथ्‍वी को बुलाया है।


वह आकाश और पृथ्‍वी को बुलाता है जिससे वह अपने निज लोगों का न्‍याय करे;


ओ आकाश, सुन! ओ पृथ्‍वी, ध्‍यान दे, क्‍योंकि प्रभु ने यह कहा है : ‘मैंने बाल-बच्‍चों का पालन-पोषण किया, उनको बड़ा किया; पर उन्‍होंने ही मेरे विरुद्ध विद्रोह कर दिया।


प्रभु अपना मुकदमा लड़ने के लिए खड़ा हुआ, वह अपने निज लोगों का न्‍याय करने के लिए खड़ा हुआ।


ओ इस्राएलियो, मेरी बात ध्‍यान से सुनो; क्‍योंकि यह मैंने नहीं वरन् प्रभु ने कहा है: घमण्‍ड मत करो।


ओ मातृभूमि! ओ मातृभूमि! प्रभु की वाणी सुन।


‘और तू, ओ मानव, इस्राएल के पहाड़ों से यह नबूवत कर। तू उनसे कहना, ओ इस्राएली राष्‍ट्र के पहाड़ो! प्रभु का यह सन्‍देश सुनो।


‘किन्‍तु, तुम ओ इस्राएल देश के पहाड़ो, तुममें से नई-नई शाखाएं फूटेंगी, और मेरे निज लोग इस्राएलियों के लिए तुम फलवंत होगे; क्‍योंकि देखो, वे शीघ्र स्‍वदेश लौटेंगे।


प्रभु ने मुझ से फिर कहा, ‘तू इन हड्डियों से नबूवत कर। तू इनसे यह कह: ओ सूखी हड्डियो! प्रभु का यह सन्‍देश सुनो।


ओ इस्राएल के पहाड़ो! स्‍वामी-प्रभु का यह सन्‍देश सुनो: स्‍वामी-प्रभु पहाड़ों और पहाड़ियों, घाटियों और तराइयों के सम्‍बन्‍ध में यों कहता है: देखो, मैं, हाँ मैं, तुम पर शत्रु की तलवार चलवाऊंगा, और यों मैं तुम्‍हारी पहाड़ी शिखर के पूजागृह नष्‍ट कर दूंगा।


ओ इस्राएली कौम! मुझ-प्रभु का यह सन्‍देश सुन। मैं यह तेरे विरुद्ध, तेरी सारी कौम के विरुद्ध सुनाता हूं, जिसको मैं मिस्र देश से निकाल कर लाया था।


हे लोगो, तुम सब सुनो; हे पृथ्‍वी, और पृथ्‍वी के निवासियो, ध्‍यान दो। स्‍वामी-प्रभु तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देगा। स्‍वामी अपने पवित्र मन्‍दिर से बाहर आए।


उसके पैरों तले पहाड़ पिघल जाएंगे, जैसे आग से मोम पिघल जाता है। घाटियाँ और गहरी बनेंगी, जैसे पानी ढाल को काटकर उसे गहरा बनाता है।


जो राष्‍ट्र मेरे आदेश का पालन नहीं करते हैं, उनसे मैं भयंकर क्रोध में बदला लूंगा।’


ओ पहाड़ो, प्रभु का अभियोग सुनो, ओ पृथ्‍वी की शाश्‍वत नींवो, प्रभु का अभियोग सुनो। प्रभु को इस्राएल से एक शिकायत है। वह उस पर मुकदमा चलाएगा।


परन्‍तु येशु ने उत्तर दिया, “मैं तुम से कहता हूँ, यदि वे चुप रहे, तो पत्‍थर ही चिल्‍ला उठेंगे।”


‘ओ आकाश, मेरी ओर ध्‍यान दे, मैं बोलूंगा : ओ पृथ्‍वी, मेरे मुंह के शब्‍द को सुन!


तो मैं आज आकाश और पृथ्‍वी को तुम्‍हारे विरुद्ध साक्षी देने के लिए बुलाता हूं: तुम उस देश में अविलम्‍ब मिट जाओगे जहां तुम यर्दन नदी को पार कर अधिकार करने के लिए जा रहे हो। तुम उस पर अधिक दिन तक जीवित नहीं रह सकोगे, वरन् पूर्णत: मिट जाओगे।


अब तुम यहाँ खड़े रहो। मैं प्रभु के सम्‍मुख तुम्‍हारे साथ बहस करूँगा, और तुम्‍हें प्रभु के उन उद्धार के कार्यों का स्‍मरण कराऊंगा, जो उसने तुम्‍हारे और तुम्‍हारे पूर्वजों के लिए किए थे।


शमूएल ने शाऊल से कहा, ‘रुक जाओ। जो बात प्रभु ने कल रात मुझसे कही है, वह मैं तुम्‍हें बताऊंगा।’ शाऊल ने उससे कहा, ‘बताइए।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों