Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 3:19 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 और यूदस इस्‍करियोती को, जिसने येशु को पकड़वाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 तथा यहूदा इस्करियोती (जिसने आगे चल कर यीशु को धोखे से पकड़वाया था)।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और यहूदा इस्करियोती, जिस ने उसे पकड़वा भी दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 और यहूदा इस्करियोती जिसने उसे पकड़वा भी दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

19 और यहूदा इस्करियोती जिसने उसको पकड़वा भी दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 तथा कारियोतवासी यहूदाह, जिसने मसीह येशु के साथ धोखा किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 3:19
13 क्रॉस रेफरेंस  

शिमोन कनानी और यूदस इस्‍करियोती, जिसने येशु को पकड़वाया।


येशु यह कह ही रहे थे कि बारहों में से एक, अर्थात् यूदस आ गया। उसके साथ तलवारें और लाठियाँ लिये एक बड़ी भीड़ थी, जिसे महापुरोहितों और समाज के धर्मवृद्धों ने भेजा था।


अन्‍द्रेयास, फिलिप, बरतोलोमी, मत्ती, थोमस, हलफई के पुत्र याकूब, तदै और शिमोन ‘कनानी’ को


येशु घर आए और फिर इतनी भीड़ एकत्र हो गयी कि उन लोगों को भोजन करने की भी फुरसत नहीं रही।


वे कफरनहूम नगर में आए। घर में प्रवेश कर येशु ने शिष्‍यों से पूछा, “तुम लोग मार्ग में किस विषय पर विवाद कर रहे थे?”


येशु अपने शिष्‍यों के साथ भोजन कर रहे थे। शैतान शिमोन इस्‍करियोती के पुत्र यूदस के मन में येशु को पकड़वाने का विचार उत्‍पन्न कर चुका था।


फिर भी तुम में से अनेक मुझ पर विश्‍वास नहीं करते।” येशु तो प्रारम्‍भ से ही यह जानते थे कि कौन मुझ पर विश्‍वास नहीं करते और कौन मेरे साथ विश्‍वासघात करेगा।


यह उन्‍होंने शिमोन इस्‍करियोती के पुत्र यूदस के विषय में कहा। वही उनके साथ विश्‍वासघात करने वाला था और वह बारहों में से एक था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों