Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 3:19 - नवीन हिंदी बाइबल

19 और यहूदा इस्करियोती जिसने उसको पकड़वा भी दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

19 तथा यहूदा इस्करियोती (जिसने आगे चल कर यीशु को धोखे से पकड़वाया था)।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

19 और यहूदा इस्करियोती, जिस ने उसे पकड़वा भी दिया॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

19 और यूदस इस्‍करियोती को, जिसने येशु को पकड़वाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

19 और यहूदा इस्करियोती जिसने उसे पकड़वा भी दिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

19 तथा कारियोतवासी यहूदाह, जिसने मसीह येशु के साथ धोखा किया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 3:19
13 क्रॉस रेफरेंस  

शमौन कनानी, और यहूदा इस्करियोती जिसने यीशु को पकड़वा भी दिया।


अभी यीशु यह कह ही रहा था कि देखो, यहूदा जो बारहों में से एक था, आया, और उसके साथ मुख्य याजकों और लोगों के धर्मवृद्धों की ओर से आई एक भीड़ थी जिनके पास तलवारें और लाठियाँ थीं।


अंद्रियास, फिलिप्पुस, बरतुल्मै, मत्ती, थोमा, हलफई का पुत्र याकूब, तद्दै, शमौन कनानी,


तब यीशु घर में आया और भीड़ फिर से एकत्रित हो गई जिससे कि वे रोटी भी नहीं खा सके।


फिर वे कफरनहूम में आए। जब वह घर में था तो वह उनसे पूछने लगा,“तुम मार्ग में किस बात पर विवाद कर रहे थे?”


शैतान पहले ही शमौन के पुत्र यहूदा इस्करियोती के मन में यह डाल चुका था कि वह उसे पकड़वाए; और भोजन करते समय


फिर भी तुममें से कुछ ऐसे हैं जो विश्‍वास नहीं करते।” क्योंकि यीशु आरंभ से जानता था कि कौन हैं जो विश्‍वास नहीं करते और कौन है जो उसे पकड़वाएगा।


वह शमौन इस्करियोती के पुत्र यहूदा के विषय में कह रहा था जो बारहों में से एक था, क्योंकि वह यीशु को पकड़वाने पर था।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों