Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 12:32 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

32 शास्‍त्री ने उन से कहा, “हे गुरुवर! क्‍या सुन्‍दर बात है! आपने सच कहा कि एक ही परमेश्‍वर है। उसके अतिरिक्‍त और कोई परमेश्‍वर नहीं है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

32 इस पर यहूदी धर्मशास्त्री ने उससे कहा, “गुरु, तूने ठीक कहा। तेरा यह कहना ठीक है कि परमेश्वर एक है, उसके अलावा और दूसरा कोई नहीं है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

32 शास्त्री ने उस से कहा; हे गुरू, बहुत ठीक! तू ने सच कहा, कि वह एक ही है, और उसे छोड़ और कोई नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

32 शास्त्री ने उससे कहा, “हे गुरु, बहुत ठीक! तू ने सच कहा कि वह एक ही है, और उसे छोड़ और कोई नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

32 तब शास्‍त्री ने उससे कहा, “गुरु, बिलकुल ठीक! तूने सच कहा कि वह केवल एक ही है और उसको छोड़ और कोई दूसरा नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

32 उस शास्त्री ने मसीह येशु से कहा, “अति सुंदर, गुरुवर! आपका कहना हमेशा ही सत्य है. वही एकमात्र हैं—उनके अतिरिक्त और कोई नहीं है

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 12:32
13 क्रॉस रेफरेंस  

मत डरो, भयभीत मत हो। मैं प्राचीनकाल से ये बातें तुम्‍हें बताता आ रहा हूं, तुम पर प्रकट करता आ रहा हूं। तुम मेरे गवाह हो। क्‍या मुझे छोड़ और कोई ईश्‍वर है? नहीं, मुझे छोड़ तुम्‍हारी कोई “चट्टान” नहीं है। मैं किसी अन्‍य को नहीं जानता।’


प्रभु इस्राएली लोगों से यों कहता है: ‘मिस्र देश की धन-सम्‍पत्ति, इथियोपिआ देश की व्‍यापार-सामग्री तेरी हो जाएगी। ऊंचे कदवाले सबाई लोग तेरे पास आएंगे और वे तेरे हो जाएंगे; वे तेरा अनुसरण करेंगे। वे बेड़ियों में बंधे हुए तेरे पास आएंगे और तेरे सम्‍मुख सिर झुकाएंगे। वे तुझ से यह कहते हुए अनुनय-विनय करेंगे, “ईश्‍वर केवल आपके साथ है, उसे छोड़ दूसरा कोई ईश्‍वर नहीं है; उसके अतिरिक्‍त अन्‍य ईश्‍वर नहीं है।” ’


आकाश का स्रष्‍टा (वह परमेश्‍वर है!), पृथ्‍वी को आकार देनेवाला और बनानेवाला प्रभु यों कहता है: (उसने ही पृथ्‍वी को स्‍थिर किया है, उसने उसको इसलिए नहीं रचा कि वह निर्जन रहे, उसने उसे आबाद करने के लिए बनाया है।) ‘मैं ही प्रभु हूं, मुझे छोड़ दूसरा कोई प्रभु नहीं है।


अतीत की घटनाओं को स्‍मरण करो, क्‍योंकि मैं ही परमेश्‍वर हूं; मुझे छोड़ दूसरा कोई ईश्‍वर नहीं है। मैं ही परमेश्‍वर हूं, और मेरे समान दुसरा ईश्‍वर नहीं है।


येशु ने उत्तर दिया, “पहली आज्ञा यह है : ‘इस्राएल सुनो! हमारा प्रभु परमेश्‍वर एकमात्र प्रभु है।


उसे अपने सम्‍पूर्ण हृदय, सम्‍पूर्ण ज्ञान और सम्‍पूर्ण शक्‍ति से प्रेम करना और अपने पड़ोसी को अपने समान प्रेम करना, यह हर प्रकार की अग्‍नि-बलि और पशु-बलि चढ़ाने से अधिक महत्‍वपूर्ण है।”


‘ओ इस्राएली समाज! यह तुझे इसलिए दिखाया गया था कि तुझे ज्ञात हो जाए कि प्रभु ही परमेश्‍वर है; उसके अतिरिक्‍त दूसरा ईश्‍वर नहीं है।


अत: आज तू यह बात जान ले, और उसको अपने हृदय में बिठा ले कि ऊपर आकाश में और नीचे पृथ्‍वी पर प्रभु ही परमेश्‍वर है; उसके अतिरिक्‍त दूसरा ईश्‍वर नहीं है।


तू मेरे अतिरिक्‍त किसी और को ईश्‍वर नहीं मानना।


‘ओ इस्राएल, सुन! हमारा प्रभु परमेश्‍वर, एक ही प्रभु है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों