Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 9:26 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 इस बात की चर्चा उस इलाके के कोने-कोने में फैल गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 इसका समाचार उस सारे क्षेत्र में फैल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 तब इस बात की चर्चा उस सारे प्रदेश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 यह समाचार सारे क्षेत्र में फैल गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 9:26
11 क्रॉस रेफरेंस  

उनका नाम सारे सीरिया देश में फैल गया। लोग मिर्गी, लकवा आदि नाना प्रकार की बीमारियों और कष्‍टों से पीड़ित सब रोगियों को और भूतग्रस्‍तों को येशु के पास ले आते और वह उन्‍हें स्‍वस्‍थ कर देते थे।


परन्‍तु उन्‍होंने जाकर उस पूरे इलाके में येशु का नाम फैला दिया।


येशु की चर्चा शीघ्र ही गलील प्रदेश के कोने-कोने में फैल गयी।


परन्‍तु वह बाहर जा कर खुल कर इसकी चर्चा करने लगा और चारों ओर इस समाचार को फैलाने लगा। परिणाम यह हुआ कि येशु प्रकट रूप से नगरों में प्रवेश नहीं कर सके, वरन् वह निर्जन स्‍थानों में रहे। फिर भी लोग चारों ओर से उनके पास आते रहे।


राजा हेरोदेस ने येशु की चर्चा सुनी, क्‍योंकि उनका नाम प्रसिद्ध हो गया था। लोग कहते थे, “योहन बपतिस्‍मादाता मृतकों में से जी उठे हैं, इसलिए उनमें ये चमत्‍कारिक शक्‍तियाँ क्रियाशील हैं।”


आत्‍मा के सामर्थ्य से सम्‍पन्न हो कर येशु गलील प्रदेश को लौटे और उनकी चर्चा आस-पास के समस्‍त क्षेत्र में फैल गयी।


इसके बाद येशु की चर्चा आस-पास के सब स्‍थानों में होने लगी।


फिर भी येशु की चर्चा अधिकाधिक फैलती गई। भीड़-की-भीड़ उनका उपदेश सुनने और अपने रोगों से स्‍वस्‍थ होने के लिए उनके पास आने लगी।


येशु के विषय में यह बात सारे यहूदा देश और आसपास के समस्‍त क्षेत्र में फैल गयी।


महाराज को इन बातों की जानकारी है, इसलिए मैं उनके सामने निस्‍संकोच बोल रहा हूं। मुझे निश्‍चय है कि इन बातों में एक भी इन से छिपी हुई नहीं है; क्‍योंकि यह घटना किसी अंधेरी कोठरी में नहीं घटी है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों