Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 9:26 - पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

26 और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

26 इसका समाचार उस सारे क्षेत्र में फैल गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

26 और इस बात की चर्चा उस सारे देश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

26 इस बात की चर्चा उस इलाके के कोने-कोने में फैल गयी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

26 तब इस बात की चर्चा उस सारे प्रदेश में फैल गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

26 यह समाचार सारे क्षेत्र में फैल गया.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 9:26
11 क्रॉस रेफरेंस  

और सारे सीरिया देश में उसका यश फैल गया; और लोग सब बीमारों को, जो नाना प्रकार की बीमारियों और दु:खों में जकड़े हुए थे, और जिन में दुष्‍टात्माएँ थीं, और मिर्गीवालों और लकवे के रोगियों को, उसके पास लाए और उस ने उन्हें चंगा किया।


पर उन्होंने निकलकर सारे देश में उसका यश फैला दिया।


और उसका नाम तुरन्त गलील के आसपास के सारे प्रदेश में फैल गया।


परन्तु वह बाहर जाकर इस बात का बहुत प्रचार करने और यहाँ तक फैलाने लगा कि यीशु फिर खुल्‍लमखुल्‍ला नगर में न जा सका, परन्तु बाहर जंगली स्थानों में रहा; और चारों ओर से लोग उसके पास आते रहे।


हेरोदेस राजा ने भी उसकी चर्चा सुनी, क्योंकि उसका नाम फैल गया था, और उसने कहा, “यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला मरे हुओं में से जी उठा है, इसी लिये उससे ये सामर्थ्य के काम प्रगट होते हैं।”


फिर यीशु आत्मा की सामर्थ्य से भरा हुआ गलील को लौटा, और उसकी चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई।


इस प्रकार चारों ओर हर जगह उसकी चर्चा होने लगी।


परन्तु उसकी चर्चा और भी फैलती गई, और भीड़ की भीड़ उसकी सुनने के लिये और अपनी बीमारियों से चंगा होने के लिये इकट्ठी हुई।


और उसके विषय में यह बात सारे यहूदिया और आस पास के सारे देश में फैल गई।


राजा भी जिसके सामने मैं निडर होकर बोल रहा हूँ, ये बातें जानता है; और मुझे विश्‍वास है कि इन बातों में से कोई उससे छिपी नहीं, क्योंकि यह घटना किसी कोने में नहीं हुई।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों