मत्ती 5:40 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 जो मुकदमा लड़ कर तुम्हारा कुरता लेना चाहता है, उसे अपनी चादर भी ले लेने दो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 यदि कोई तुझ पर मुकद्दमा चला कर तेरा कुर्ता भी उतरवाना चाहे तो तू उसे अपना चोगा तक दे दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 और यदि कोई तुझ पर नालिश करके तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 यदि कोई तुझ पर नालिश करके तेरा कुरता लेना चाहे, तो उसे दोहर भी ले लेने दे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 और जो तुझ पर दोष लगाकर तेरा कुरता लेना चाहे, उसे अपना चोगा भी दे दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल40 यदि कोई तुम्हें न्यायालय में घसीटकर तुम्हारा कुर्ता लेना चाहे तो उसे अपनी चादर भी दे दो. अध्याय देखें |