मत्ती 5:31 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)31 “यह भी कहा गया था : ‘जो अपनी पत्नी का परित्याग करता है, वह उसे त्याग-पत्र दे दे।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल31 “कहा गया है, ‘जब कोई अपनी पत्नी को तलाक देता है तो उसे अपनी पत्नी को लिखित रूप में तलाक देना चाहिये।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible31 यह भी कहा गया था, कि जो कोई अपनी पत्नी को त्याग दे तो उसे त्यागपत्र दे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)31 “यह भी कहा गया था, ‘जो कोई अपनी पत्नी को तलाक देना चाहे, तो उसे त्यागपत्र दे।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल31 “यह कहा गया था : जो कोई अपनी पत्नी को तलाक देना चाहे, वह उसे त्याग-पत्र दे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल31 “यह कहा गया था: ‘कोई भी, जो अपनी पत्नी से तलाक चाहे, वह उसे अलग होने का प्रमाण-पत्र दे.’ अध्याय देखें |
इस्राएल का प्रभु परमेश्वर यों कहता है, ‘मैं तलाक से घृणा करता हूँ; मैं उस पति से नफरत करता हूँ जो दूसरी स्त्री को चादर ओढ़ाकर अपनी पत्नी बनाता है और यों अपनी पूर्व-पत्नी पर अत्याचार करता है।’ स्वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है, ‘अपने प्रति सावधान रहो। अपनी पत्नी के प्रति विश्वासघात मत करो।’