Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 28:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 दूत को देख कर पहरेदार थर-थर काँपने लगे और मृतक-जैसे हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 वे सिपाही जो कब्र का पहरा दे रहे थे, डर के मारे काँपने लगे और ऐसे हो गये जैसे मर गये हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 उसके भय से पहरूए कांप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उसके भय से पहरुए काँप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 उसके भय से पहरेदार काँप उठे और मृतकों के समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

4 पहरुए उससे भयभीत हो मृतक के समान हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 28:4
10 क्रॉस रेफरेंस  

तब मुझ पर भय छा गया, मैं काँपने लगा, मेरी हड्डी-हड्डी हिल गई।


वहाँ भय ने उन्‍हें जकड़ लिया; उन्‍हें गर्भवती स्‍त्री के समान पीड़ा होने लगी।


“मेरे साथ कुछ मनुष्‍य थे। उनको यह दर्शन दिखाई नहीं दिया। यह दर्शन केवल मैं-दानिएल ने देखा। पर वे कांपने लगे, और छिपने के लिए भाग गए।


स्‍त्रियाँ मार्ग में ही थीं कि कुछ पहरेदार नगर में आए। उन्‍होंने महापुरोहितों को सब घटनाएँ सुनाईं।


उसका मुखमण्‍डल बिजली की तरह चमक रहा था और उसके वस्‍त्र हिम के समान उज्‍ज्‍वल थे।


स्‍वर्गदूत ने स्‍त्रियों से कहा, “डरिए नहीं। मैं जानता हूँ कि आप लोग येशु को ढूँढ़ रही हैं, जो क्रूस पर चढ़ाए गये थे।


तब अधीक्षक दीपक मँगा कर भीतर दौड़ा और काँपते हुए पौलुस तथा सीलास के चरणों पर गिर पड़ा।


मैं उसे देखते ही मृतक-जैसा उसके चरणों पर गिर पड़ा। उसने मुझ पर अपना दाहिना हाथ रख कर कहा, “मत डरो। प्रथम और अन्‍तिम मैं हूँ।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों