Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 28:4 - सरल हिन्दी बाइबल

4 पहरुए उससे भयभीत हो मृतक के समान हो गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 वे सिपाही जो कब्र का पहरा दे रहे थे, डर के मारे काँपने लगे और ऐसे हो गये जैसे मर गये हों।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 उसके भय से पहरूए कांप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 दूत को देख कर पहरेदार थर-थर काँपने लगे और मृतक-जैसे हो गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 उसके भय से पहरुए काँप उठे, और मृतक समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 उसके भय से पहरेदार काँप उठे और मृतकों के समान हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 28:4
10 क्रॉस रेफरेंस  

मैं भय से भयभीत हो गया, मुझ पर कंपकंपी छा गई, वस्तुतः मेरी समस्त हड्डियां हिल रही थीं.


भय के कारण उन्हें वहां ऐसी कंपकंपी होने लगी, जैसी प्रसव पीड़ा में प्रसूता को होती है.


सिर्फ मुझे, दानिएल को, ही वह दर्शन दिखाई दे रहा था; जो लोग मेरे साथ थे, उन्हें वह नहीं दिखा, परंतु उन पर ऐसा आतंक छा गया कि वे वहां से भागकर छिप गए.


वे जब मार्ग में ही थी, कुछ प्रहरियों ने नगर में जाकर प्रधान पुरोहितों को इस घटना की सूचना दी.


उसका रूप बिजली-सा तथा उसके कपड़े बर्फ के समान सफ़ेद थे.


स्वर्गदूत ने उन स्त्रियों को संबोधित किया, “मत डरो! मुझे मालूम है कि तुम क्रूस पर चढ़ाए गए येशु को खोज रही हो.


कारागार-शासक रोशनी का इंतजाम करने के लिए आज्ञा देते हुए भीतर दौड़ गया और भय से कांपते हुए पौलॉस और सीलास के चरणों में गिर पड़ा.


उन्हें देख मैं उनके चरणों पर मरा हुआ सा गिर पड़ा. उन्होंने अपना दायां हाथ मुझ पर रखकर कहा: “डरो मत. पहला और अंतिम मैं ही हूं.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों