मत्ती 24:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)28 “जहाँ कहीं लाश होगी, वहाँ गिद्ध इकट्ठे हो जाएँगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल28 जहाँ कहीं लाश होगी वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible28 जहां लोथ हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)28 जहाँ लोथ हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल28 जहाँ शव हो, वहाँ गिद्ध इकट्ठे होंगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल28 गिद्ध वहीं इकट्ठा होते हैं, जहां शव होता है. अध्याय देखें |
‘और तू, ओ मानव, स्वामी-प्रभु तुझसे यों कहता है: तू आकाश के प्रत्येक प्रकार के पक्षी और सब वन-पशुओं से यह कहना : चारों दिशाओं से आओ, और मेरे महा बलिभोज में सम्मिलित हो। मैं तुम्हारे लिए इस्राएल के पहाड़ी क्षेत्रों में एक महा बलिभोज तैयार कर रहा हूं। वहां तुम्हें खाने के लिए मनुष्य का मांस और पीने को उसका रक्त मिलेगा।