Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 24:28 - सरल हिन्दी बाइबल

28 गिद्ध वहीं इकट्ठा होते हैं, जहां शव होता है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 जहाँ कहीं लाश होगी वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 जहां लोथ हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 “जहाँ कहीं लाश होगी, वहाँ गिद्ध इकट्ठे हो जाएँगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 जहाँ लोथ हो, वहीं गिद्ध इकट्ठे होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 जहाँ शव हो, वहाँ गिद्ध इकट्ठे होंगे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 24:28
7 क्रॉस रेफरेंस  

“तुम देखोगे कि मैं अनेक मछुवारे बुलवाऊंगा,” यह याहवेह की वाणी है, “ये मछुवारे उन्हें पकड़ लेंगे. तत्पश्चात मैं अनेक शिकारियों को बुलवाऊंगा, वे हर एक पर्वत, हर एक पहाड़ी तथा चट्टानों के दरार में से उनको निकाल डालेंगे.


“हे मनुष्य के पुत्र, परम प्रधान याहवेह का यह कहना है: सब प्रकार के पक्षी और सब जंगली जानवरों को बुलाओ: ‘सब तरफ से आओ और उस बलिदान के लिये एक जगह जमा हो जाओ, जिसे मैं तुम्हारे लिये तैयार कर रहा हूं. यह इस्राएल के पर्वतों पर महान बलिदान होगा. वहां तुम मांस खाओगे और खून पियोगे.


उनके घोड़े चीतों से भी ज्यादा तेज, और संध्याकाल के भेड़ियों से भी क्रूर हैं. उनके घुड़सवार सैनिक अपने घोड़ों को उतावलेपन से सरपट दौड़ाते हैं; और उनके घुड़सवार बहुत दूर से आते हैं. वे झपटकर अपने शिकार को खा जानेवाले गरुड़ की तरह उड़ते हैं;


उन्होंने प्रभु येशु से प्रश्न किया, “कब प्रभु?” प्रभु येशु ने उत्तर दिया, “गिद्ध वहीं इकट्ठा होंगे, जहां शव होता है.”


याहवेह दूरस्त देश को तुम पर हमला के लिए प्रेरित करेंगे; हां, पृथ्वी के छोर से, जिस प्रकार गरुड़ झपटता है, वह ऐसा राष्ट्र होगा, जिसकी भाषा तुम समझ नहीं पाओगे,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों