Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 90:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 हे स्‍वामी, तू पीढ़ी से पीढ़ी हमारे लिए आश्रय-स्‍थल बना हुआ है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हे स्वामी, तू अनादि काल से हमारा घर (सुरक्षास्थल) रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे प्रभु, तू पीढ़ी से पीढ़ी तक हमारे लिये धाम बना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हे प्रभु, तू पीढ़ी से पीढ़ी तक हमारे लिये धाम बना है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 हे प्रभु, तू पीढ़ी से पीढ़ी तक हमारा निवासस्थान रहा है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 प्रभु, समस्त पीढ़ियों में आप हमारे आश्रय-स्थल बने रहे हैं.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 90:1
15 क्रॉस रेफरेंस  

जब यारोबआम बेत-एल की वेदी पर सुगन्‍धित धूप-द्रव्‍य जलाने के लिए खड़ा था, तब प्रभु के वचन से उत्‍प्रेरित होकर यहूदा प्रदेश से ‘परमेश्‍वर का एक जन’ वहाँ आया।


मेरे लिए आश्रय की चट्टान बन, और मुझे बचाने के लिए एक दृढ़ गढ़। क्‍योंकि प्रभु, तू ही मेरी चट्टान और मेरा गढ़ है।


प्रभु, मैं तेरी करुणा के गीत गाता रहूँगा; मैं अपने मुंह से तेरी सच्‍चाई पीढ़ी से पीढ़ी उद्घोषित करता रहूंगा।


ओ सर्वोच्‍च प्रभु के आश्रय में रहने वाले, सर्वशक्‍तिमान परमेश्‍वर की छाया में निवास करने वाले,


तूने प्रभु को अपना शरण-स्‍थल माना है। सर्वोच्‍च प्रभु तेरा धाम है।


मैं तुम्‍हारे लिए पवित्र स्‍थान बनूंगा; पर इस्राएली राष्‍ट्र के दोनों राज-परिवारों के लिए ठोकर का पत्‍थर और ठेस की चट्टान तथा यरूशलेम-निवासियों के लिए जाल और फन्‍दा बनूंगा।


इसलिए तू उनसे कह, “स्‍वामी-प्रभु यों कहता है : यद्यपि मैने तुमको तुम्‍हारे देश से निकालकर अन्‍य राष्‍ट्रों में बसाया है, तुम्‍हें अन्‍य देशों में बिखेर दिया है, तथापि तुम अन्‍य जातियों में रहते हुए भी वहां कुछ समय के लिए मेरी आराधना कर सकते हो।”


‘हे प्रभु, मेरे परमेश्‍वर, मेरे पवित्र परमेश्‍वर, तू अनादि है। इस कारण हम नहीं मरेंगे। हे प्रभु, तूने न्‍याय के लिए कसदी राष्‍ट्र को नियुक्‍त किया है। हे हमारी चट्टान, तूने हमें ताड़ित करने के लिए उसे निश्‍चित किया है।


जो मेरी देह खाता और मेरा रक्‍त पीता है, वह मुझ में रहता है और मैं उसमें।


जो आशीर्वाद परमेश्‍वर के प्रियजन मूसा ने अपनी मृत्‍यु के पूर्व इस्राएली समाज को दिया था, वह यह है।


शाश्‍वत परमेश्‍वर तेरा आश्रय है; उसकी शाश्‍वत बाहें तेरा सहारा हैं। उसने तेरे सम्‍मुख से तेरे शत्रुओं को निकाला है। उसने ही तुझे यह आदेश दिया, “उन्‍हें नष्‍ट कर दो!”


परमेश्‍वर का सेवक होने के नाते तुम इन सब बातों से अलग रह कर धार्मिकता, भक्‍ति, विश्‍वास, प्रेम, धैर्य तथा विनम्रता की साधना करो।


इस प्रकार हम अपने प्रति परमेश्‍वर का प्रेम जान गये और इस में विश्‍वास करते हैं। परमेश्‍वर प्रेम है और जो प्रेम में बना रहता है, वह परमेश्‍वर में और परमेश्‍वर उस में निवास करता है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों