भजन संहिता 85:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 क्या तू हमें पुनर्जीवित नहीं करेगा जिससे तेरी प्रजा तुझ में आनन्दित हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 कृपा करके हमको फिर जिला दे! अपने भक्तों को तू प्रसन्न कर दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 क्या तू हम को फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 क्या तू हम को फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 क्या तू हमें फिर न जिलाएगा कि तेरी प्रजा तुझमें आनंदित हो? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल6 क्या आप हमें पुनः जिलाएंगे नहीं, कि आपकी प्रजा आप में प्रफुल्लित हो सके? अध्याय देखें |
वहां आनन्द-उल्लास का स्वर फिर सुनाई देगा, दूल्हा-दुल्हिन के हास-परिहास की आवाज सुनाई देगी। जब आराधक प्रभु के भवन में स्तुति-बलि चढ़ाने के लिए आएंगे तब वे आनन्द से यह गीत गाएंगे: “स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु को धन्यवाद दो, क्योंकि प्रभु भला है, उसकी करुणा सदा बनी रहती है।” मैं-प्रभु कहता हूं : मैं पहले के समान इस देश की दशा समृद्ध कर दूंगा।’