भजन संहिता 85:6 - सरल हिन्दी बाइबल6 क्या आप हमें पुनः जिलाएंगे नहीं, कि आपकी प्रजा आप में प्रफुल्लित हो सके? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल6 कृपा करके हमको फिर जिला दे! अपने भक्तों को तू प्रसन्न कर दे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible6 क्या तू हम को फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)6 क्या तू हमें पुनर्जीवित नहीं करेगा जिससे तेरी प्रजा तुझ में आनन्दित हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)6 क्या तू हम को फिर न जिलाएगा, कि तेरी प्रजा तुझ में आनन्द करे? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल6 क्या तू हमें फिर न जिलाएगा कि तेरी प्रजा तुझमें आनंदित हो? अध्याय देखें |
एक बार फिर आनंद का स्वर, उल्लास का कलरव, वर एवं वधू का वार्तालाप तथा उन लोगों की बात सुनी जाएगी, जो कह रहे होंगे, “सेनाओं के याहवेह के प्रति आभार व्यक्त करो, क्योंकि सदाशय हैं याहवेह; क्योंकि सनातन है उनकी करुणा.” तथा उनका भी स्वर, जो याहवेह के भवन में आभार की भेंट लेकर उपस्थित होते हैं. क्योंकि मैं इस देश की समृद्धि पूर्ववत लौटाकर दूंगा, यह याहवेह की वाणी है.