Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:9 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

9 एफ्रइम के वंशज धनुष से सशस्‍त्र होने पर भी युद्ध के समय भाग गए थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

9 एप्रैम के लोगे शस्त्र धारी थे, किन्तु वे युद्ध से पीठ दिखा गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

9 एप्रेमयों ने तो शस्त्राधारी और धनुर्धारी होने पर भी, युद्ध के समय पीठ दिखा दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

9 एप्रैमियों ने तो शस्त्रधारी और धनुर्धारी होने पर भी, युद्ध के समय पीठ दिखा दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

9 एप्रैमियों ने शस्‍त्रधारी और धनुर्धारी होकर भी युद्ध के समय पीठ दिखा दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

9 एफ्राईम के सैनिक यद्यपि धनुष से सुसज्जित थे, युद्ध के दिन वे फिरकर भाग गए;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:9
10 क्रॉस रेफरेंस  

ये धनुर्धारी योद्धा थे। ये दाएं-बाएं हाथ से गोफन का पत्‍थर और तीर चला सकते थे। ये बिन्‍यामिन कुल के तथा शाऊल के चचेरे भाई-बन्‍धु थे।


उन्‍होंने उससे मुंह फेर कर अपने पूर्वजों के समान विश्‍वासघात किया, वे धोखा देनेवाले धनुष के समान दूसरी ओर मुड़ गए।


पतरस ने उनसे कहा, “प्रभु! मैं आपके साथ बन्‍दीगृह जाने और मरने को भी तैयार हूँ।”


तब इस्राएली सेना का प्रमुख दल युद्ध-भूमि में लौट आएगा।’ अब तक बिन्‍यामिनी सैनिकों ने प्राय: तीस इस्राएली सैनिकों को धराशायी कर दिया था, और वे उनका संहार करना आरम्‍भ कर चुके थे। उन्‍होंने कहा, ‘पहले युद्ध के समान इस बार भी इस्राएली पराजित हो रहे हैं।’


एबद के पुत्र गअल ने कहा, ‘अबीमेलक कौन है? शकेम के निवासी हम कौन हैं, जो अबीमेलक की सेवा करें? क्‍या यह सच नहीं है कि यरूब्‍बअल के पुत्र और उसके मुख्‍य शासनाधिकारी जबूल ने शकेम के नगर-पिता हमोर के लोगों की सेवा की थी? तब हम क्‍यों उसकी सेवा करें?


पलिश्‍तियों ने इस्राएलियों से युद्ध छेड़ दिया। इस्राएली सैनिक पलिश्‍तियों के सामने से भागे। पर वे गिलबोअ पहाड़ पर मर-मरकर धराशायी हो गए।


अत: पलिश्‍ती सेना ने पुन: युद्ध किया, और इस्राएली पराजित हो गए। हर एक इस्राएली सैनिक अपने-अपने तम्‍बू को भाग गया। उस दिन इस्राएलियों का महा संहार किया गया। उनके तीस हजार पैदल-सैनिक मारे गए।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों