Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 78:70 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

70 उसने अपने सेवक दाऊद को चुना, और भेड़शाला से उसे निकाल लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

70 परमेश्वर ने दाऊद को अपना विशेष सेवक बनाने में चुना। दाऊद तो भेड़ों की देखभाल करता था, किन्तु परमेश्वर उसे उस काम से ले आया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

70 फिर उसने अपने दास दाऊद को चुन कर भेड़शालाओं में से ले लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

70 फिर उसने अपने दास दाऊद को चुनकर भेड़शालाओं में से ले लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

70 फिर उसने अपने दास दाऊद को चुना, और उसे भेड़शालाओं में से ले आया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

70 उन्होंने अपने सेवक दावीद को चुन लिया, इसके लिए उन्होंने उन्हें भेड़शाला से बाहर निकाल लाया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 78:70
13 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु ने दाऊद के विषय में यह कहा है, “मैं अपने सेवक दाऊद के द्वारा अपने निज लोग इस्राएलियों को पलिश्‍ती जाति के हाथ से, उनके समस्‍त शत्रुओं के हाथ से, मुक्‍त करूँगा।” अब तुम यह कार्य पूरा करे।’


दाऊद ने मीकल से कहा, ‘मैं लोगों के लिए नहीं, वरन् प्रभु के लिए नाच रहा था। जीवन्‍त प्रभु की सौगन्‍ध! मैं प्रभु के सम्‍मुख पुन: नाचूँगा, जिसने तुम्‍हारे पिता और उसके राज-परिवार के व्यक्‍तियों की अपेक्षा मुझे चुना और अपने निज लोगों पर, इस्राएल देश का अगुआ नियुक्‍त किया है।


अत: अब तू मेरे सेवक दाऊद से यों कहना : “स्‍वर्गिक सेनाओं का प्रभु यों कहता है : मैंने तुझे चरागाह से निकाला। भेड़-बकरियों के पीछे जाने से रोका कि तुझे अपने निज लोग इस्राएलियों का अगुआ बनाऊं।


उसने यह कहा था, “जिस दिन मैंने अपने निज लोग इस्राएलियों को मिस्र देश से बाहर निकाला, उस दिन से आज तक मैंने इस्राएली कुलों का कोई भी नगर नहीं चुना कि मैं एक भवन बनाऊं और वहां मेरा नाम प्रतिष्‍ठित हो। परन्‍तु मैंने अपने निज लोगों पर शासन करने के लिए दाऊद को चुना।”


एक दिन मूसा अपने ससुर यित्रो, मिद्यान देश के पुरोहित, की भेड़-बकरियां चरा रहे थे। वह उन्‍हें निर्जन प्रदेश की पश्‍चिम दिशा में ले गए। वह परमेश्‍वर के पर्वत होरेब के पास आए।


अब तू जा, मैं तुझे फरओ के पास भेजता हूं कि तू मेरे लोगों को, इस्राएल के वंशजों को, मिस्र से बाहर निकाल लाए।’


फिर परमेश्‍वर ने उसे हटाकर दाऊद को उनका राजा बनाया और उनके विषय में यह साक्षी दी, ‘मुझे अपने मन के अनुकूल एक मनुष्‍य, यिशय का पुत्र दाऊद मिल गया है। वह मेरी सब इच्‍छाएं पूरी करेगा।’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों