Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 74:18 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 हे प्रभु, स्‍मरण कर कि शत्रु तेरी कैसी निन्‍दा करता है, मूर्ख तेरे नाम का तिरस्‍कार करते हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 हे परमेश्वर, इन बातों को याद कर। और याद कर कि शत्रु ने तेरा अपमान किया है। वे मूर्ख लोग तेरे नाम से बैर रखते हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 हे यहोवा स्मरण कर, कि शत्रु ने नामधराई की है, और मूढ़ लोगों ने तेरे नाम की निन्दा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 हे यहोवा, स्मरण कर कि शत्रु ने नामधराई की है, और मूढ़ लोगों ने तेरे नाम की निन्दा की है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 हे यहोवा, स्मरण कर कि शत्रु ने तेरी निंदा की है, और मूर्ख लोगों ने तेरे नाम का तिरस्कार किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

18 याहवेह, स्मरण कीजिए शत्रु ने कैसे आपका उपहास किया था, कैसे मूर्खों ने आपकी निंदा की थी.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 74:18
16 क्रॉस रेफरेंस  

सम्‍भवत: आपके प्रभु परमेश्‍वर ने मुख्‍य साकी के शब्‍द सुने हैं, जिसको असीरिया के राजा ने जीवित परमेश्‍वर का मजाक उड़ाने के लिए भेजा था। अब आपका प्रभु परमेश्‍वर उन शब्‍दों को झूठा सिद्ध करे। कृपया, जो व्यक्‍ति शेष रह गए हैं, उनके लिए प्रार्थना कीजिए।’


दूत यरूशलेम के परमेश्‍वर के विषय में ऐसे शब्‍दों का प्रयोग कर रहे थे, जिनका प्रयोग वे पृथ्‍वी के अन्‍य देशों के उन देवी-देवताओं के विषय में करते थे, जो केवल मिट्टी के पुतले, मनुष्‍य के हाथों की रचना हैं!


हे प्रभु, एदोम के वंशजों के विरुद्ध यरूशलेम के दिन स्‍मरण कर; उन्‍होंने यह कहा था, ‘ढाओ, इसकी नींव तक ढा दो।’


मेरे समस्‍त अपराधों से मुझे मुक्‍त कर। मुझे मूर्खों के लिए तिरस्‍कार का पात्र न बनने दे।


धन्‍य है वह मनुष्‍य जो निर्बल की देखभाल करता है। प्रभु संकट के दिन उसको मुक्‍त करता है।


हे परमेश्‍वर, उठ और अपना पक्ष प्रस्‍तुत कर। मूर्ख द्वारा निरन्‍तर की जाने वाली निन्‍दा को स्‍मरण कर।


हे प्रभु, स्‍मरण कर कि हम पर क्‍या-क्‍या बीता है? जो हमारी निन्‍दा हुई है, उस पर दृष्‍टिपात कर!


किन्‍तु मुझे अपने नाम के हेतु अपना निश्‍चय त्‍यागना पड़ा। मैंने अपना क्रोध कार्य-रूप में परिणत नहीं किया, जिससे मेरा नाम उन राष्‍ट्रों की दृष्‍टि में अपवित्र न हो जाए, जिनके सामने से मैं इस्राएलियों को निकालकर लाया था।


तूने मेरे विरुद्ध अपने मुंह से बड़ी-बड़ी बातें कीं, अपने आप को गर्व से फुलाया। मैंने स्‍वयं यह सब सुना है।


पर मुझे शत्रुओं की चिढ़ का भय था; ऐसा न हो कि उनके बैरियों को भ्रम हो, और वे यह कहें, “हमने अपने भुजबल से विजय प्राप्‍त की है। प्रभु ने यह सब नहीं किया।”


ओ मूर्ख और निर्बुद्धि जाति के लोगो! तुम प्रभु के कार्यों का यह बदला देते हो? क्‍या वह तेरा पिता नहीं है, ओ इस्राएल! जिसने तुझे अस्‍तित्‍व दिया, जिसने तुझे बनाया, और स्‍थापित किया?


महानगर के तीन खण्‍ड हो गये और राष्‍ट्रों के नगरों का सर्वनाश हो गया। परमेश्‍वर ने महान नगरी बेबीलोन को याद किया और उसे अपने क्रोध की तीखी मदिरा का प्‍याला पिलाया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों