भजन संहिता 68:29 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)29 तेरे यरूशलेम के मन्दिर के कारण, राजा तेरे लिए भेंट ले जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल29 राजा लोग, यरूशलेम में तेरे मन्दिर के लिए निज सम्पति लायेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible29 तेरे मन्दिर के कारण जो यरूशलेम में हैं, राजा तेरे लिये भेंट ले आएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)29 तेरे मन्दिर के कारण जो यरूशलेम में है, राजा तेरे लिये भेंट ले आएँगे। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल29 यरूशलेम में तेरे मंदिर के कारण राजा तेरे लिए भेंट लाएँगे। अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल29 येरूशलेम में आपके मंदिर की महिमा के कारण, राजा अपनी भेंटें आपको समर्पित करेंगे. अध्याय देखें |
इनके अतिरिक्त मुझे राजकीय वन के अधीक्षक आसाफ के नाम भी एक पत्र दिया जाए। इसमें मेरे लिए इमारती लकड़ी की व्यवस्था करने का आदेश लिखा हो, जिससे मैं यरूशलेम में मंदिर के निकटवर्ती गढ़ के प्रवेश-द्वार, शहरपनाह और अपने रहने के लिए मकान बनवा सकूँ।’ सम्राट ने मेरे निवेदन को स्वीकार कर लिया; क्योंकि परमेश्वर की कृपा-दृष्टि मुझ पर थी।
उस समय उस कौम के लोग जिनसे दूर और पास के सब देश डरते हैं, जो ऊंचे-ऊंचे और चिकनी चमड़ीवाले हैं, जो शक्तिशाली और विजयी राष्ट्र हैं, जिनका देश नदियों के द्वारा कटा हुआ है, स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु को भेंट चढ़ाएंगे। उनकी भेंट सियोन पर्वत पर, जहाँ स्वर्गिक सेनाओं के प्रभु का नाम प्रतिष्ठित है लाई जाएगी।