Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




भजन संहिता 68:28 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 हे परमेश्‍वर, अपने सामर्थ्य का आह्‍वान कर, तू अपने सामर्थ्य को प्रदर्शित कर; परमेश्‍वर, तूने हमारे लिए महाकार्य किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 हे परमेश्वर, हमें निज शक्ति दिखा। हमें वह निज शक्ति दिखा जिसका उपयोग तूने हमारे लिए बीते हुए काल में किया था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 तेरे परमेश्वर ने आज्ञा दी, कि तुझे सामर्थ्य मिले; हे परमेश्वर जो कुछ तू ने हमारे लिये किया है, उसे दृढ़ कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 तेरे परमेश्‍वर ने आज्ञा दी कि तुझे सामर्थ्य मिले; हे परमेश्‍वर, जो कुछ तू ने हमारे लिये किया है, उसे दृढ़ कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 तेरे परमेश्‍वर ने आज्ञा दी है कि तुझे सामर्थ्य मिले; हे परमेश्‍वर, जो कुछ तूने हमारे लिए किया है, उसे दृढ़ कर।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

28 हे परमेश्वर, अपनी सामर्थ्य को आदेश दीजिए, हम पर अपनी शक्ति प्रदर्शित कीजिए, हे परमेश्वर, जैसा आपने पहले भी किये हैं!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 68:28
13 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु, मेरे लिए अपने अभिप्राय को पूर्ण कर; हे प्रभु, तेरी करुणा शाश्‍वत है। मैं तेरे हाथों की रचना हूं, मुझ को मत त्‍याग।


दिन में प्रभु अपनी करुणा भेजता है। मैं रात में उसका गीत गाता हूँ, और अपने जीवन के परमेश्‍वर से प्रार्थना करता हूँ।


हे परमेश्‍वर, तू मेरा राजा है; तू ही इस्राएल को विजय प्रदान करने वाला ईश्‍वर है।


मेरे लिए आश्रय की चट्टान बन, और मुझे बचाने के लिए एक दृढ़ गढ़। क्‍योंकि प्रभु, तू ही मेरी चट्टान और मेरा गढ़ है।


परन्‍तु प्रभु की प्रतीक्षा करनेवाले नया बल प्राप्‍त करते जाएंगे, वे गरुड़ के पंखों की तरह नवशक्‍ति प्राप्‍त कर ऊंचे उड़ेंगे; वे दौड़ेंगे, पर थकेंगे नहीं; वे चलते रहेंगे, किन्‍तु निर्बल नहीं होंगे।


जिस परमेश्‍वर ने आप लोगों में यह शुभ कार्य आरम्‍भ किया, वह येशु मसीह के दिन तक उसे पूर्ण भी करेगा, इसका मुझे पक्‍का विश्‍वास है।


अत: हम निरन्‍तर आप लोगों के लिए यह प्रार्थना करते हैं हमारा परमेश्‍वर आप को अपने बुलावे के योग्‍य बना दे और आपकी प्रत्‍येक सद्इच्‍छा तथा विश्‍वास से किया हुआ आपका प्रत्‍येक कार्य अपने सामर्थ्य से पूर्णता तक पहुँचा दे।


बारक ने जबूलून और नफ्‍ताली कुल के लोगों को केदश नगर में बुलाया। दस हजार पुरुष उसके पीछे गए। दबोराह भी साथ गई।


शाऊल ने उत्तर दिया, ‘क्‍या मैं इस्राएल के कुलों में सबसे छोटे बिन्‍यामिन कुल का नहीं हूँ? क्‍या मेरा गोत्र बिन्‍यामिन कुल के सब गोत्रों में नगण्‍य नहीं है? तब आपने मुझसे ऐसे शब्‍द क्‍यों कहे?’


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों