भजन संहिता 66:13 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)13 मैं तेरे भवन में अग्निबलि के साथ प्रवेश करूंगा; मैं तुझ को अपनी मन्नतें चढ़ाऊंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल13-14 इसलिए में तेरे मन्दिर में बलियाँ चढ़ाने लाऊँगा। जब मैं विपति में था, मैंने तेरी शरण माँगी और मैंने तेरी बहुतेरी मन्नत मानी। अब उन सब वस्तुओं को जिनकी मैंने मन्नत मानी, अर्पित करता हूँ। अध्याय देखेंHindi Holy Bible13 मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊंगा मैं उन मन्नतों को तेरे लिये पूरी करूंगा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)13 मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊँगा; मैं उन मन्नतों को तेरे लिये पूरी करूँगा, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल13 मैं होमबलि लेकर तेरे भवन में आऊँगा। मैं तेरे सामने उन मन्नतों को पूरी करूँगा, अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल13 मैं आपके मंदिर में अग्निबलि के साथ प्रवेश करूंगा, और आपसे की गई अपनी प्रतिज्ञाएं पूर्ण करूंगा. अध्याय देखें |