Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 49:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 मेरा मुंह ज्ञान की बातें उच्‍चारेगा; मेरे हृदय का चिन्‍तन समझ से पूर्ण होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 मैं तुम्हें ज्ञान और विवेक की बातें बताता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मेरे मुंह से बुद्धि की बातें निकलेंगी; और मेरे हृदय की बातें समझ की होंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मेरे मुँह से बुद्धि की बातें निकलेंगी; और मेरे हृदय की बातें समझ की होंगी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 मेरे मुँह से ज्ञान की बातें निकलेंगी, और मेरे हृदय का मनन समझ से भरा होगा।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 मैं बुद्धिमानी की बातें करने पर हूं; तथा मेरे हृदय का चिंतन समझ से परिपूर्ण होगा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 49:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

मेरे शब्‍द मेरे हृदय की निष्‍कपटता व्‍यक्‍त करते हैं; मेरे ओंठ केवल सच बोलते हैं।


यदि तुम्‍हारे पास कोई उत्तर नहीं है तो चुप रहो; मैं तुम्‍हें बुद्धि का पाठ पढ़ाऊंगा।’


मेरा मनन-चिन्‍तन प्रभु को प्रिय लगे, क्‍योंकि मैं प्रभु में आनन्‍द मनाता हूं।


तेरे वचनों के उद्घाटन से प्रकाश होता है, उससे बुद्धिहीन बुद्धि पाते हैं।


हे प्रभु, मेरी चट्टान और मेरे उद्धारकर्ता! मेरे मुंह के शब्‍द तुझे प्रिय लगें और मेरे हृदय का ध्‍यान तू स्‍वीकार करे।


धार्मिक मनुष्‍य ज्ञान का पाठ करता है। उसकी जीभ न्‍याय की बातें करती है।


जान लो कि प्रभु अपने भक्‍त के लिए अद्भुत कार्य करता है: जब मैं प्रभु को पुकारता हूँ, तब वह निस्‍सन्‍देह सुनता है।


मेरे हृदय में सुन्‍दर भाव उमड़ रहे हैं − मैं राजा के लिए गीत गाऊंगा; मेरी जीभ निपुण लेखक की लेखनी है।


विद्वानों के ये वचन हैं : मेरी ओर कान लगाओ और ध्‍यान से मेरी बातें सुनो, ज्ञान की बातों पर मन लगाओ, जो मैं तुमसे कहूंगा।


अच्‍छा मनुष्‍य अपने अच्‍छे भण्‍डार से अच्‍छी वस्‍तुएँ निकालता है और बुरा मनुष्‍य अपने बुरे भण्‍डार से बुरी वस्‍तुएँ।


मेरी शिक्षाएँ वर्षा के सदृश बरसें, मेरे शब्‍द ओस के सदृश टपकें, जैसे हरी घास पर रिमझिम वर्षा, जैसे वनस्‍पति पर बौछार!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों