Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 33:3 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 उसके लिए नया गीत गाओ; जयजयकार करते हुए कुशलता से बाजे बजाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 अब उसके लिये नया गीत गाओ। खुशी की धुन सुन्दरता से बजाओ!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 उसके लिये नया गीत गाओ, जयजयकार के साथ भली भांति बजाओ॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 उसके लिये नया गीत गाओ, जयजयकार के साथ भली भाँति बजाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 उसके लिए एक नया गीत गाओ, जय जयकार करते हुए निपुणता से बजाओ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

3 उनके स्तवन में एक नया गीत गाओ; कुशलतापूर्वक वादन करते हुए तन्मय होकर गाओ.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 33:3
15 क्रॉस रेफरेंस  

दाऊद और सब इस्राएली परमेश्‍वर के सम्‍मुख वीणा, सारंगी, डफ, झांझ और तुरहियों की ताल पर पूरे उत्‍साह से नाच रहे थे।


इन सब गायकों और वादकों का अगुआ कननयाह था। वह राग-रागिनियों का जानकार था। अत: वह संगीत का निर्देशन करेगा।


उनके साथ उनके चचेरे भाई-बहिन भी थे जो प्रभु के लिए गीत गाने में प्रशििक्षत थे। वे कुशल गायक थे। उनकी कुल संख्‍या दो सौ अट्ठासी थी।


मजदूरों ने ईमानदारी से काम किया। उनके काम की निगरानी करनेवाले अधिकारियों के नाम इस प्रकार हैं: मरारी-वंशीय उपपुरोहित यहत और ओबद्याह, कहात-वंशीय मशल्‍लूम और जकर्याह। अन्‍य उपपुरोहित, जो वाद्ययंत्र बजानेवाले कुशल कलाकार थे,


हे परमेश्‍वर, तेरे लिए मैं नया गीत गाऊंगा। दस-तार के सितार पर मैं तेरे लिए राग बजाऊंगा।


प्रभु की स्‍तुति करो! प्रभु के लिए नया गीत गाओ, भक्‍तों की मण्‍डली में प्रभु की स्‍तुति हो!


प्रभु ने मुझे एक नया गीत सिखाया है, कि हम अपने परमेश्‍वर की स्‍तुति में गाएं! अनेक जन यह देखकर भयभीत होंगे; और वे प्रभु पर भरोसा करेंगे।


धन्‍य है वह मनुष्‍य, जो प्रभु पर भरोसा करता है; जो अभिमानियों का मुंह नहीं ताकता, जो झूठ के उपासकों का साथ नहीं देता।


प्रभु के लिए नया गीत गाओ, हे पृथ्‍वी के लोगो, प्रभु के निमित्त गाओ!


प्रभु के लिए नया गीत गाओ; क्‍योंकि प्रभु ने अद्भुत कार्य किए हैं! उसके दाहिने हाथ ने उसकी पवित्र भुजा ने विजय प्राप्‍त की है।


प्रभु के लिए नया गीत गाओ। पृथ्‍वी के सीमान्‍तों तक उसकी स्‍तुति गूंज उठे। सागर और उसके सब जलचर, भूमध्‍यसागर तट के सब द्वीपों के निवासी, प्रभु की स्‍तुति गाएँ।


मिल कर भजन, स्‍तोत्र और आध्‍यात्‍मिक गीत गायें; पूरे हृदय से प्रभु के आदर में गाते-बजाते रहें।


मसीह का वचन अपनी परिपूर्णता में आप लोगों में निवास करे। आप बड़ी समझदारी से एक-दूसरे को शिक्षा और उपदेश दिया करें। आप कृतज्ञ हृदय से परमेश्‍वर के आदर में भजन, स्‍तोत्र और आध्‍यात्‍मिक गीत गाया करें।


वे व्यक्‍ति सिंहासन के सामने और चार प्राणियों एवं धर्मवृद्धों के सामने मानो एक नया गीत गा रहे थे। उन एक लाख चौवालीस हजार व्यक्‍तियों के सिवा, जिन को पृथ्‍वी पर से खरीद लिया गया था,और कोई वह गीत नहीं सीख सकता था।


वे यह कहते हुए एक नया गीत गा रहे थे : “तू पुस्‍तक ग्रहण कर उसकी मोहरें खोलने योग्‍य है, क्‍योंकि तू वध किया गया था। और तूने अपना रक्‍त बहा कर परमेश्‍वर के लिए प्रत्‍येक कुल, भाषा, प्रजाति और राष्‍ट्र से मनुष्‍यों को ख़रीद लिया।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों