Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 20:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

2 वह अपने पवित्र स्‍थान से तेरी सहायता करे! वह सियोन पर्वत से तुझे सहारा दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

2 परमेश्वर अपने पवित्रस्थान से तेरी सहायता करे। वह तुझको सिय्योन से सहारा देवे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

2 वह पवित्र स्थान से तेरी सहायता करे, और सिय्योन से तुझे सम्भाल ले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

2 वह पवित्रस्थान से तेरी सहायता करे, और सिय्योन से तुझे सम्भाल ले!

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

2 वह पवित्रस्थान से तेरी सहायता करे, और सिय्योन से तुझे सहारा दे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

2 वह अपने पवित्र आवास में से आपके लिए सहायता प्रदान करें, ज़ियोन से आपकी सहायता का प्रबंध हो.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 20:2
12 क्रॉस रेफरेंस  

किन्‍तु दाऊद ने सियोन गढ़ पर अधिकार कर लिया। वह आज दाऊदपुर कहलाता है।


वे प्रभु की मंजूषा को भीतर लाए। दाऊद ने उसके लिए एक तम्‍बू गाड़ा था। उन्‍होंने उसको तम्‍बू के भीतर उसके निर्धारित स्‍थान पर प्रतिष्‍ठित कर दिया। दाऊद ने प्रभु के सम्‍मुख अग्‍नि-बलि और सहभागिता-बलि अर्पित की।


उसने भवन के सबसे भीतरी भाग में देवदार के तख्‍तों से एक कक्ष निर्मित किया। यह फर्श के छत की कड़ियों तक नौ मीटर ऊंचा था। उसने इस कक्ष को, पवित्र अन्‍तर्गृह ‘परम पवित्र स्‍थान,’ बनाया।


मैं उच्‍च स्‍वर में तुझ-प्रभु को पुकारता हूं, और तू अपने पवित्र पर्वत से मुझे उत्तर देता है। सेलाह


विदेशी मेरे विरुद्ध खड़े हुए हैं; आतंकवादी मेरे प्राण के पीछे पड़े हैं; वे परमेश्‍वर को अपने सम्‍मुख नहीं रखते हैं। सेलाह


किन्‍तु जब मैं परमेश्‍वर के पवित्र स्‍थान में गया, तब मैंने दुर्जनों का अन्‍त समझ लिया।


प्रभु का नाम मानो मजबूत किला है, जिसमें धार्मिक मनुष्‍य भागकर शरण लेते हैं और सुरक्षित रहते हैं।


ओ सियोन के निवासियो, जयजयकार करो, आनन्‍द से गीत गाओ; तुम्‍हारे मध्‍य रहनेवाला इस्राएल का पवित्र परमेश्‍वर महान है।”


राष्‍ट्र के राजदूतों को क्‍या उत्तर देना चाहिए? यह कि प्रभु ने सियोन की नींव डाली है, उसकी प्रजा के दु:खी जन उसमें शरण लेंगे।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों