भजन संहिता 20 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)विजय के लिए प्रार्थना मुख्यवादक के लिए। दाऊद का भजन। 1 संकट के दिन प्रभु तुझे उत्तर दे! इस्राएल का परमेश्वर स्वयं तेरी रक्षा करे! 2 वह अपने पवित्र स्थान से तेरी सहायता करे! वह सियोन पर्वत से तुझे सहारा दे। 3 वह तेरी समस्त भेंटों को स्मरण करे; वह तेरी अग्निबलि को ग्रहण करे। सेलाह 4 वह तेरी मनोकामनाएँ पूर्ण करे; वह तेरी समस्त योजनाएँ सफल करे। 5 हम तेरी विजय पर जयजयकार करें; हम अपने परमेश्वर के नाम से ध्वजा फहराएँ। प्रभु तेरे समस्त निवेदन स्वीकार करे! 6 अब मैं जान गया कि प्रभु अपने अभिषिक्त राजा की सहायता करेगा; अपने भुजबल से अर्जित महान् विजयों के रूप में, वह उसे अपने पवित्र स्वर्ग से उत्तर देगा। 7 कुछ लोग रथों पर, कुछ लोग अश्वों पर अहंकार करते हैं; परन्तु हमें अपने प्रभु परमेश्वर के नाम पर गर्व है। 8 वे घुटने टेकेंगे और उनका पतन होगा; किन्तु हम उठेंगे, और सीधे खड़े हो जाएँगे। 9 हे प्रभु, राजा को विजय प्रदान कर; जब हम तुझे पुकारें तब तू हमें उत्तर दे। |
Hindi CL Bible - पवित्र बाइबिल
Copyright © Bible Society of India, 2015.
Used by permission. All rights reserved worldwide.
Bible Society of India