भजन संहिता 19:4 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 फिर भी उनकी आवाज समस्त पृथ्वी पर फैल जाती है, और पृथ्वी के सीमान्त तक उनकी ध्वनि। परमेश्वर ने आकाश के मध्य सूर्य के लिए एक शिविर स्थापित किया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 उसकी “वाणी” भूमण्डल में व्यापती है और उसके “शब्द” धरती के छोर तक पहुँचते हैं। उनमें उसने सूर्य के लिये एक घर सा तैयार किया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 उनका स्वर सारी पृथ्वी पर गूंज गया है, और उनके वचन जगत की छोर तक पहुंच गए हैं। उन में उसने सूर्य के लिये एक मण्डप खड़ा किया है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 उनका स्वर सारी पृथ्वी पर गूँज गया है, और उनके वचन जगत की छोर तक पहुँच गए हैं। उन में उसने सूर्य के लिये एक मण्डप खड़ा किया है, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 उनका स्वर सारी पृथ्वी पर फैल गया है, और उनके वचन जगत की छोर तक पहुँच गए हैं। परमेश्वर ने आकाश में सूर्य के लिए एक मंडप खड़ा किया है; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल4 इनका स्वर संपूर्ण पृथ्वी पर गूंजता रहता है, इनका संदेश पृथ्वी के छोर तक जा पहुंचता है. परमेश्वर ने स्वर्ग में सूर्य के लिए एक मंडप तैयार किया है. अध्याय देखें |