Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 18:46 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

46 प्रभु जीवंत है, धन्‍य है मेरी चट्टान, मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर का गुणगान हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

46 यहोवा सजीव है! मैं अपनी चट्टान के यश गीत गाता हूँ। मेरा महान परमेश्वर मेरी रक्षा करता है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

46 यहोवा परमेश्वर जीवित है; मेरी चट्टान धन्य है; और मेरे मुक्तिदाता परमेश्वर की बड़ाई हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

46 यहोवा परमेश्‍वर जीवित है; मेरी चट्टान धन्य है, और मेरे मुक्‍तिदाता परमेश्‍वर की बड़ाई हो।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

46 यहोवा जीवित है, और मेरी चट्टान धन्य है! मेरे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर की प्रशंसा हो;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

46 जीवित हैं याहवेह! धन्य हैं मेरी चट्टान! मेरे छुटकारे की चट्टान, मेरे परमेश्वर प्रतिष्ठित हों!

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 18:46
17 क्रॉस रेफरेंस  

‘प्रभु जीवित है; धन्‍य है मेरी चट्टान! मेरे उद्धार की चट्टान, मेरे परमेश्‍वर की स्‍तुति हो!


हे प्रभु, मेरी चट्टान! तू ही मेरा शरण-स्‍थल और मुक्‍तिदाता है। तू मेरा परमेश्‍वर, मेरी चट्टान है, मैं तेरी शरण में आया हूँ। तू मेरी ढाल, मेरा शक्‍तिशाली उद्धारकर्ता, मेरा गढ़ है।


हे प्रभु, अपने सामर्थ्य की महानता को प्रकट कर; तब हम गीत गाएँगे। तेरे पराक्रम का यशोगान करेंगे।


अपने सत्‍य पथ पर मुझे ले चल और मुझे सिखा; क्‍योंकि तू ही मेरा उद्धार करने वाला परमेश्‍वर है, दिन भर मैं तेरी प्रतीक्षा करता हूँ।


मैं अपने परमेश्‍वर, अपनी चट्टान से यह पूछता हूँ: “तू ने मुझे क्‍यों भुला दिया? क्‍यों मैं शत्रु के अत्‍याचार के कारण शोक-संतप्‍त मारा-मारा फिरता हूँ?”


हे परमेश्‍वर, मेरे उद्धार के परमेश्‍वर, मुझे रक्‍तपात के दोष से मुक्‍त कर, तब मैं अपने मुंह से तेरी धार्मिकता का जयजयकार करूंगा।


हे परमेश्‍वर, स्‍वर्ग पर अपनी महानता प्रकट कर; समस्‍त पृथ्‍वी पर तेरी महिमा व्‍याप्‍त हो!


हे परमेश्‍वर, स्‍वर्ग पर अपनी महानता प्रकट कर, समस्‍त पृथ्‍वी पर तेरी महिमा व्‍याप्‍त हो।


हमारा परमेश्‍वर मुक्‍ति प्रदान करनेवाला परमेश्‍वर है; प्रभु-स्‍वामी के पास ही मृत्‍यु से मुक्‍ति है।


हे हमारे उद्धारकर्ता परमेश्‍वर, अपने नाम की महिमा के लिए हमारी सहायता कर; अपने नाम के निमित्त हमें मुक्‍त कर, और हमारे पापों को ढांप दे।


हमारे प्रभु परमेश्‍वर का गुणगान करो; उसके पवित्र पर्वत पर जाकर प्रभु की वन्‍दना करो। क्‍योंकि प्रभु, हमारा परमेश्‍वर पवित्र है।


प्रभु मेरी शक्‍ति और मेरा सामर्थ्य है; वह मेरा उद्धार बना है; यही मेरा परमेश्‍वर है; मैं इसकी स्‍तुति करूँगा; यही मेरे पूर्वजों का परमेश्‍वर है, मैं इसका गुणगान करूँगा।


“देखो, प्रभु परमेश्‍वर ही मेरा उद्धारकर्ता है; मुझे उसपर पूर्ण भरोसा है, मैं डरूंगा नहीं; क्‍योंकि प्रभु ही मेरा बल, और मेरी रक्षा है। वह मेरा उद्धारकर्ता बन गया है।”


किन्‍तु प्रभु ही सच्‍चा ईश्‍वर है। वह जीवंत परमेश्‍वर है, और शाश्‍वत महाराजाधिराज है। जब वह क्रुद्ध होता है, तब पृथ्‍वी कांप उठती है; उसके क्रोध को सहन करने की शक्‍ति किसी राष्‍ट्र में नहीं है।


मेरा प्राण अपने मुक्‍तिदाता परमेश्‍वर में आनन्‍द मनाता है;


थोड़ी देर और, फिर संसार मुझे नहीं देखेगा। पर तुम मुझे देखोगे; क्‍योंकि मैं जीवित हूँ, इसलिए तुम भी जीवित होगे।


जीवन का स्रोत मैं हूँ। मैं मर गया था और देखो, मैं युगानुयुग तक जीवित रहूँगा। मृत्‍यु और अधोलोक की कुंजियाँ मेरे पास हैं।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों