भजन संहिता 18:46 - पवित्र बाइबल46 यहोवा सजीव है! मैं अपनी चट्टान के यश गीत गाता हूँ। मेरा महान परमेश्वर मेरी रक्षा करता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible46 यहोवा परमेश्वर जीवित है; मेरी चट्टान धन्य है; और मेरे मुक्तिदाता परमेश्वर की बड़ाई हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)46 प्रभु जीवंत है, धन्य है मेरी चट्टान, मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर का गुणगान हो। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)46 यहोवा परमेश्वर जीवित है; मेरी चट्टान धन्य है, और मेरे मुक्तिदाता परमेश्वर की बड़ाई हो। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल46 यहोवा जीवित है, और मेरी चट्टान धन्य है! मेरे उद्धारकर्ता परमेश्वर की प्रशंसा हो; अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल46 जीवित हैं याहवेह! धन्य हैं मेरी चट्टान! मेरे छुटकारे की चट्टान, मेरे परमेश्वर प्रतिष्ठित हों! अध्याय देखें |