Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 16:1 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 हे परमेश्‍वर, मुझे सुरक्षित रख; क्‍योंकि मैं तेरी शरण में आया हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 हे परमेश्वर, मेरी रक्षा कर, क्योंकि मैं तुझ पर निर्भर हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 हे ईश्वर मेरी रक्षा कर, क्योंकि मैं तेरा ही शरणागत हूं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 हे ईश्‍वर मेरी रक्षा कर, क्योंकि मैं तेरा ही शरणागत हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 हे परमेश्‍वर, मुझे सुरक्षित रख; क्योंकि मैं तेरी शरण में आता हूँ।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

1 परमेश्वर, मुझे सुरक्षा प्रदान कीजिए, क्योंकि मैंने आप में आश्रय लिया है.

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 16:1
21 क्रॉस रेफरेंस  

प्रभु भोले मनुष्‍यों की रक्षा करता है; मैं दुर्दशा में था, उसने मुझे बचाया।


प्रभु पर भरोसा करने वाले सियोन पर्वत के सदृश हैं, तो टलता नहीं, वरन् सदा स्‍थिर है।


धन्‍य है वह मनुष्‍य, जिसका सहायक इस्राएल का परमेश्‍वर है, जो अपने प्रभु परमेश्‍वर पर आशा करता है।


मेरे पग तेरे मार्गों पर दृढ़ रहे; मेरे पैर नहीं फिसले।


आंख की पुतली जैसे मुझे संभाल, अपने पंखों की छाया में मुझे छिपा;


“यह प्रभु पर निर्भर रहा, वही इसे मुक्‍त करे। वही इसको छुड़ाए; क्‍योंकि प्रभु में यह हर्षित होता है।”


मेरे प्राण की रक्षा कर, और मेरा उद्धार कर; मुझे लज्‍जित न होने दे; क्‍योंकि मैं तेरी ही शरण में आया हूँ।


ओ प्रभु के भक्‍तगण, प्रभु से प्रेम करो! प्रभु विश्‍वासियों को सुरक्षित रखता है; किन्‍तु अहंकार में कार्य करने वाले से वह अत्‍यधिक प्रतिशोध लेता है।


क्‍योंकि प्रभु न्‍याय से प्रेम करता है; वह अपने भक्‍तों को नहीं छोड़ेगा। धार्मिक मनुष्‍य सदा के लिए सुरक्षित है; किन्‍तु दुर्जन का वंश नष्‍ट हो जाएगा।


हे परमेश्‍वर, मुझ पर कृपा कर, क्‍योंकि मनुष्‍य मुझे कुचलते हैं; सैनिक दिन भर मुझे सताते हैं;


हे परमेश्‍वर, तूने हमें त्‍याग दिया; तूने हमें छिन्न-भिन्न कर दिया; तू क्रोधित था; अब हमें पुन: स्‍थापित कर।


प्रभु, मेरे परमेश्‍वर! मैं तेरी शरण में आया हूँ; मेरा पीछा करने वालों से मुझे बचा, उनसे मुझे मुक्‍त कर।


ऐसा न हो कि वे सिंह के समान मुझे पकड़ लें, मेरे टुकड़े-टुकड़े करें, और मुझे बचानेवाला कोई न हो।


हे स्‍वर्गिक सेनाओं के प्रभु! धन्‍य है वह मनुष्‍य, जो तुझ पर भरोसा करता है!


प्रभु, तेरे नाम को जानने वाले तुझ पर भरोसा करते हैं; क्‍योंकि तू उन लोगों को नहीं छोड़ता है, जो तुझको खोजते हैं।


प्रभु बुराई से घृणा करने वालों से प्रेम करता है; वह अपने भक्‍तों के प्राणों की रक्षा करता है। वह दुर्जनों के हाथ से उन्‍हें मुक्‍त करता है।


जो न्‍याय के पथ पर चलते हैं, उनका वह रक्षक है और वह अपने भक्‍तों के मार्ग की रक्षा करता है।


और हम यह समझ रहे थे कि हमें प्राणदण्‍ड मिल चुका है। यह इसलिए हुआ कि हम अपने पर नहीं, बल्‍कि परमेश्‍वर पर भरोसा रखें, जो मृतकों को पुनर्जीवित करता है।


इस कारण मैं यहाँ यह कष्‍ट सह रहा हूँ, किन्‍तु मैं इस से लज्‍जित नहीं हूँ; क्‍योंकि मैं जानता हूँ कि मैंने किस पर भरोसा रखा है। मुझे निश्‍चय है कि वह मुझे सौंपी हुई निधि को उस दिन तक सुरक्षित रखने में समर्थ है।


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों