भजन संहिता 16:2 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 मैंने प्रभु से यह कहा, “तू ही मेरा स्वामी है; तुझसे अलग मेरी भलाई नहीं।” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 मेरा यहोवा से निवेदन है, “यहोवा, तू मेरा स्वामी है। मेरे पास जो कुछ उत्तम है वह सब तुझसे ही है।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 मैं ने परमेश्वर से कहा है, कि तू ही मेरा प्रभु है; तेरे सिवाए मेरी भलाई कहीं नहीं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 मैं ने परमेश्वर से कहा, “तू ही मेरा प्रभु है; तेरे सिवा मेरी भलाई कहीं नहीं।” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 मैंने यहोवा से कहा, “तू ही मेरा प्रभु है; तुझे छोड़ मेरी भलाई कहीं नहीं।” अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल2 याहवेह से मैंने कहा, “आप ही प्रभु हैं; वस्तुतः आपको छोड़ मेरा हित संभव ही नहीं.” अध्याय देखें |