Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




भजन संहिता 141:6 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 जब वे अपने न्‍यायाधीशों को सौंप दिये जाएंगे; तब वे यह अनुभव करेंगे कि प्रभु का वचन सत्‍य है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 उनके राजाओं को दण्डित होने दे और तब लोग जान जायेंगे कि मैंने सत्य कहा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 जब उनके न्यायी चट्टान के पास गिराए गए, तब उन्होंने मेरे वचन सुन लिए; क्योंकि वे मधुर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 जब उनके न्यायी चट्टान के पास गिराए गए, तब उन्होंने मेरे वचन सुन लिए; क्योंकि वे मधुर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

6 जब उनके न्यायी चट्टान के पास गिराए जाएँगे, तो वे लोग मेरे वचन सुनेंगे, क्योंकि वे मधुर हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

सरल हिन्दी बाइबल

6 जब उनके प्रधानों को ऊंची चट्टान से नीचे फेंक दिया जाएगा तब उन्हें मेरे इस वक्तव्य पर स्मरण आएगा कि वह व्यर्थ न था, कि यह कितना सांत्वनापूर्ण एवं सुखदाई वक्तव्य है:

अध्याय देखें प्रतिलिपि




भजन संहिता 141:6
12 क्रॉस रेफरेंस  

ये दाऊद के अन्‍तिम वचन हैं : ‘यिशय के पुत्र दाऊद की वाणी, परमेश्‍वर द्वारा उच्‍च स्‍थान पर प्रतिष्‍ठित किए गए व्यक्‍ति की वाणी; याकूब के परमेश्‍वर के अभिषिक्‍त, इस्राएली राष्‍ट्र के प्रिय गायक की वाणी।


ये सब सैनिक जो युद्ध के लिए तत्‍पर थे, हेब्रोन नगर में आए। वे पूर्ण हृदय और दृढ़ निश्‍चय के साथ दाऊद को समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र का राजा बनाना चाहते थे। शेष इस्राएली भी दाऊद को राजा बनाने के लिए पूर्ण सहमत थे।


दाऊद ने इस्राएली राष्‍ट्र की सम्‍पूर्ण धर्मसभा से यह कहा, ‘यदि यह कार्य आपको अच्‍छा लगे, और यदि हमारे प्रभु परमेश्‍वर की यह इच्‍छा हो, तो आओ हम एक आदेश जारी करें, और समस्‍त इस्राएली राष्‍ट्र में शेष रह गए अपने भाई-बन्‍धुओं को, और उनके साथ पुरोहितों और उप-पुरोहितों को निमन्‍त्रण भेजें कि वे हमारे पास एकत्र हों। वे चरागाह के नगरों में रहते हैं।


यहूदा प्रदेश के सैनिकों ने सेईर के दस हजार सैनिकों को जीवित पकड़ लिया। वे उनको पकड़कर चट्टान की चोटी पर ले गए और वहां से उनको नीचे फेंक दिया। सेईर के सैनिकों के शरीर टुकड़े-टुकड़े हो गए।


आप पुरुषों में सर्वसुन्‍दर हैं। आपके ओंठों से माधुर्य टपकता है। अत: परमेश्‍वर ने युग-युगांत आपको आशिष दी है।


सब लोगों ने उनकी प्रशंसा की। वे उनके मुख से निकले अनुग्रहपूर्ण शब्‍द सुन कर अचम्‍भे में पड़ गए, और पूछने लगे, “क्‍या यह यूसुफ के पुत्र नहीं हैं?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों