भजन संहिता 139:7 - पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)7 तेरे आत्मा से अलग हो मैं कहां जाऊंगा? मैं तेरी उपस्थिति से कहां भाग सकूंगा? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल7 हर जगह जहाँ भी मैं जाता हूँ, वहाँ तेरी आत्मा रची है। हे यहोवा, मैं तुझसे बचकर नहीं जा सकता। अध्याय देखेंHindi Holy Bible7 मैं तेरे आत्मा से भाग कर किधर जाऊं? वा तेरे साम्हने से किधर भागूं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)7 मैं तेरे आत्मा से भागकर किधर जाऊँ? या तेरे सामने से किधर भागूँ? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल7 मैं तेरे आत्मा से भागकर कहाँ जाऊँ? या तेरी उपस्थिति से कहाँ भागूँ? अध्याय देखेंसरल हिन्दी बाइबल7 आपके आत्मा से बचकर मैं कहां जा सकता हूं? आपकी उपस्थिति से बचने के लिए मैं कहां भाग सकता हूं? अध्याय देखें |